हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिटायरमेंट हो तो ऐसी! हेलिकॉप्टर से घर पहुंचा हरियाणा का जवान तो देखते रह गए लोग, हर ओर हो रही चर्चा - HIRED HELICOPTER AFTER RETIREMENT

हरियाणा पुलिस का एक जवान रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से रेवाड़ी में अपने गांव पहुंचा. इस दौरान उसका जमकर स्वागत किया गया.

Haryana Police jawan Vijay Singh reached Jalalpur village of Rewari by helicopter after retirement
रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से आया पुलिस का जवान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 7:37 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 12:31 PM IST

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस का एक जवान रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से अपने घर पहुंचा. इस दौरान उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और फिर उसका मौके पर ग्रैंड वेलकम किया गया.

हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचे रिटायर्ड जवान :रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी पुलिस का जवान सेवानिवृत्त होने के बाद बुधवार को हेलिकॉप्टर से अपने गांव पहुंचा. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पास के गांव सुठाना के सरकरी स्कूल में हेलिपैड बनाया गया था. इसके बाद गांव में हेलिकॉप्टर को उतरते देखने के लिए ग्रामीणों का हूजूम उमड़ पड़ा. जवान के हेलिकॉप्टर से उतरने पर ग्रामीणों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने पगड़ी, फूलों और रुपयों की मालाएं पहनाकर जवान का भव्य स्वागत किया. दरअसल जवान के परिवार की इच्छा थी कि रिटायरमेंट होने के बाद वो हेलिकॉप्टर से अपने घर पर आए.

रेवाड़ी में हेलिकॉप्टर से पहुंचा रिटायर्ड जवान (Etv Bharat)

राजस्थान के चौमू से भरी उड़ान :फरीदाबाद से रिटायरमेंट के बाद जवान विजय सिंह ने परिवार की इच्छा को पूरा करते हुए हेलिकॉप्टर हायर किया और राजस्थान के चौमू से उड़ान भरी और फिर अपने गांव पहुंचा. हेलिकॉप्टर के लैंड होते ही वहां मौजूद ग्रामीण दौड़े चले आए और फिर जवान का फूल और रुपयों की मालाओं से ग्रैंड स्वागत किया गया.

पहले सेना में, फिर पुलिस में भर्ती :आपको बता दें कि गांव जलालपुर निवासी विजय सिंह 1986 में सेना में भर्ती हुए थे. यहां पर उन्होंने साल 2003 तक 17 साल तक अपनी सेवाएं दी. इसके बाद वे 2003 में ही हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए और पिछले दिनों रिटायर हुए थे. हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचे विजय सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस में करीब 39 साल ईमानदारी और साफ छवि के साथ अपनी नौकरी की और साथियों के साथ मिलकर काम किया. सेवानिवृत्त होने के बाद हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचकर उन्होंने अपने परिवार की इच्छा को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि एक सैनिक के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं होता है. नौकरी से सेवानिवृत्त होना एक भावनात्मक पल होता हैं, जो कि सभी नौकरी पेशा लोगों के लिए एक दिन जरूर आता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें :फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू, फूट-फूटकर रोईं ज्योति लूना

ये भी पढ़ें :हरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द होगा एग्जाम, जानिए पूरी डिटेल्स

Last Updated : Jan 2, 2025, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details