हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में होने वाली है कांस्टेबल की बंपर भर्ती, जानिए कब जारी होगा विज्ञापन - हरियाणा कांस्टेबल भर्ती

Haryana Constable Recruitment: हरियाणा सरकार पुलिस विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है. भर्ती का विज्ञापन जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा. हरियाणा के अलग-अलग विभागों में 60 हजार से ज्यादा भर्ती की जानी है.

Haryana Constable Recruitment
Haryana Constable Recruitment

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 5:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में इसी साल चुनाव हैं. इससे पहले प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में 60 हजार पदों पर भर्ती करने में जुट गई है. इस दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 6 हजार पदों पर भी भर्ती होनी है. इस भर्ती के संबंध में प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अप्रैल 2024 तक पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती संबंधी लगभग सभी आवश्यक चरण पूरे कर लिए जाने की उम्मीद है.

4 फरवरी 2024 से पहले जारी होगा विज्ञापन-हरियाणा पुलिस विभाग में कुल 6 हजार कांस्टेबल (5 हजार पुरुष पुलिसकर्मी और 1 हजार महिला पुलिसकर्मी) की भर्ती होनी है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि भर्ती संबंधी विज्ञापन को 4 फरवरी 2024 से पहले जारी किया जा सकता है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

डीजी पुलिस के टेबल पर भर्ती फाइल: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस कांस्टेबल की भर्ती संबंधी फाइल बताया जा रहा है हरियाणा डीजी पुलिस के टेबल पर है. डीजीपी के पास से फाइल क्लियर होने के तुरंत बाद भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा. भर्ती की अन्य औपचारिकताएं भी जल्द पूरी कर ली जायेगी ताकि अप्रैल 2024 से पहले भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकें.

भर्ती मापदंडों में 3 बार संशोधन: दरअसल पुलिस भर्ती के लिए गृह विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को एडवोकेट जनरल कार्यालय और एलआर से मंजूरी के बाद 11 अक्टूबर 2022 को कैबिनेट बैठक में लाया गया. लेकिन संशोधित भर्ती नियमों की फाइल पर गृहमंत्री अनिल विज ने परीक्षा पैटर्न में हरियाणा संबंधी प्रश्न शामिल नहीं करने पर आपत्ति जताई थी. इस भर्ती के मापदंडों में कुल तीन बार संशोधन किए गए हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले ही मंत्रीमंडल की मंजूरी मिली है.

भर्ती में ऐसे मिलेंगे अंकः हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद गृह विभाग द्वारा किए संशोधनों पर स्वीकृति मिल चुकी है. अब 94.5 अंकों की लिखित परीक्षा में 20 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा संबंधी होंगे. साथ ही सामाजिक-आर्थिक मानदंड के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक दिए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कैबिनेट मीटिंग का नहीं करना होगा इंतजार, सर्कुलर जारी कर मंत्रियों से ली जाएगी स्वीकृति

ये भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस भर्ती के मापदंडों में तीसरी बार संशोधन, हरियाणा से होंगे 20 प्रतिशत सवाल

ये भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती अटकी, हाईकोर्ट ने नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details