हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पिंक बूथ पर स्पेशल इंतजाम, वोटरों ने प्रशासन की सराहना की - Haryana Pink Booth Arrangement

Haryana Pink Booth: हरियाणा में वोटरों को प्रेरित करने के लिए पूरे इंतजाम किए गए. पिंक बूथ पर पहुंचे वोटरों ने प्रशासन की सराहना की.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

Haryana Pink Booth Arrangement
Haryana Pink Booth Arrangement (Etv Bharat)

चंडीगढ़:हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. ऐसे में प्रशासन की ओर से तमाम इंजमाम किए गए हैं. जिसके चलते वोटरों को लुभाने के लिए आकर्षित पिंक बूथ बनाए गए हैं. पिंक बूथ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं. दिव्यांगजन भी इन्हीं पिंक बूथों पर मतदान कर रहे हैं.

पिंकू बूथ पर इंतजाम पूरे: वहीं, पिंक बूथ पर प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां वोटर्स वोटिंग के बाद सेल्फी ले सकते हैं. पिंक बूथ पर पहुंचे लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम सही तरीके से किए गए हैं. चाय, पानी के अलावा रिफ्रेशमेंट के तमाम इंतजाम यहां किए गए हैं. वहीं, सीएम ने लाडवा में पिंक बूथ का निरीक्षण किया.

पिंक बूथ पर स्पेशल इंतजाम (Etv Bharat)

विकास के लिए लोगों ने किया वोट: पिंक बूथ पर मतदान करने आए लोगों ने प्रशासन की इस पहल की खूब सराहना की. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील भी की. वोटरों का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सही करने के लिए वोट दिया है. सरकार के आगे बात रखी जाएगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर. हमारी बात को आगे ले जाने वाले और समस्या का हल करने वाले नेता को वोट डाल रहे हैं. उम्मीद है कि प्रदेश में विकास और बदलाव जरूर होगा. वहीं, पहली बार मतदान करने आए युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. युवा प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या से काफी परेशान नजर आए.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details