हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: किसान आंदोलन को खाप पंचायतों का समर्थन, गुरुग्राम से गिरफ्तार अतुल सुभाष की पत्नी, ग्रुप-डी के उम्मीदवारों का सीएम को ज्ञापन - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana Live News Update
Haryana Live News Update (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

1:59 PM, 15 Dec 2024 (IST)

चरखी दादरी में किसान आंदोलन को खाप पंचायतों का समर्थन

चरखी दादरी: किसानों के पक्ष में खाप पंचायतें दिल्ली कूच के लिए तैयार हो गई हैं. फोगाट खाप ने पंचायत कर किसानों के पक्ष में उतरने का फैसला किया है. नवनियुक्त प्रधान सुरेश फोगाट ने स्वामी दयाल धाम पर पंचायत की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी हो गई, तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमें संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल का इंतजार है. कॉल मिलते ही कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार को किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए.

12:41 PM, 15 Dec 2024 (IST)

अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: पुलिस ने पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

गुरुग्राम: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उसकी पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया हैं. पुलिस ने तीनों को अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु व्हाइटफील्ड डिवीजन के डीसीपी शिवकुमार ने इसकी जानकारी दी.

12:40 PM, 15 Dec 2024 (IST)

दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी

चंडीगढ़: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है.

पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड, हिसार में तीन डिग्री पहुंचा पारा, सूबे के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट - HARYANA WEATHER UPDATE

12:39 PM, 15 Dec 2024 (IST)

ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

हिसार:जिले के ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने जिला अधिकारियों के जरिए हरियाणा के सीएम और उच्च अधिकारियों के नाम पहले दो बार ज्ञापन सौंपा था. कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को फिर मनोहर मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष ढींगरा को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पूरी खबर पढ़ें- ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- खाली पदों के रिजल्ट करें जारी - HARYANA GROUP D MEMORANDUM

12:38 PM, 15 Dec 2024 (IST)

बवानी खेड़ा नगर पालिका, सिवानी और लोहारू के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी

भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी और भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिले में बवानी खेड़ा नगर पालिका, सिवानी और लोहारू में चुनाव करवाए जाने हैं. इस बारे निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

7:23 AM, 15 Dec 2024 (IST)

किसानों ने तैयार की आंदोलन की नई रणनीति

शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच में विफल होने के बाद किसान आगे की रणनीति पर फोकस कर रहे हैं. अब किसान सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके बाद 18 दिसंबर को रोल रोको अभियान के जरिए अपना विरोध जताएंगे. इसकी घोषणा किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने की है

7:05 AM, 15 Dec 2024 (IST)

21 दिसंबर को होगा 13वीं कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

पंचकूला के बरवाला में 21 दिसंबर को अश्विनी गुप्ता मेमोरियल के द्वारा 13वें कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 'खेल खिलाओ' 'नशा भगाओ' 'युवा बचाओ' के मकसद से गांव में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के बरवाला में स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गांव श्यामटू में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, ये चैंपियनशिप 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 51 हजार रुपये नकद ,दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा.

7:01 AM, 15 Dec 2024 (IST)

भिवानी में 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता

भिवानी: जिला के गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा में 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के लड़के और लड़कियों की टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि गांव कलिंगा के अमरू पाना के सरपंच सोनू शर्मा व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने शिरकत की.

6:58 AM, 15 Dec 2024 (IST)

कृषि प्रणाली मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर मिली मान्यता

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली अनुसंधान परियोजना से विकसित 1.0 हेक्टेयर समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गई है. मॉडल को विकसित करने में डॉक्टर एसके यादव, डॉक्टर आरके नैनवाल, डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर आरएस दादरवाल, डॉक्टर आरडी जाट और डॉक्टर कविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज ने बताया कि इस मॉडल के अंतर्गत किसान एक साथ अलग-अलग फसलें, सब्जी, फल, पशुपालन, केंचुआ खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, बायोगैस आदि का कार्य कर सकते हैं. ये 1.0 हेक्टेयर मॉडल विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए है. इस मॉडल से देश की बढ़ती जनसंख्या के भरण -पोषण व सुरक्षित भविष्य को मद्देनजर रखते हुए आगामी वर्षों के लिए अनाज, सब्जी, फल, दाल, दूध, खाद्य तेल व अन्य कृषि उत्पादों की पैदावार बढ़ाने होगी.

6:53 AM, 15 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में सेल्समैन का रुपयों से भरा बैग चोरी

रेवाड़ी: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर राजस्थान से दिल्ली सराय रोहिल्ला जा रहे एक कंपनी के सेल्समैन का बैग उस समय चोरी हो गया, जब सेल्समैन बैग को सीट पर रखकर पेशाब करने चला गया था. बैग में 3.57 लाख रुपये व 10 लाख रुपयों के चेक थे. जीआरपी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के डूंगरगढ़ के आशाराम ने कहा कि वो एक कंपनी में बतौर सेल्समैन कार्य करता है.

12 दिसंबर की देर शाम वो रुपयों को दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्थित कंपनी में जमा कराने के लिए ट्रेन से निकला था. जब वो रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा, तो रुपयों का बैग सीट पर रखकर पेशाब करने के लिए चला गया. जब वो वापस आया तो उसका बैग गायब था. बैग में 3 लाख 57 हजार रुपये कैश व 10 लाख रुपये के चेक के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज थे.

6:50 AM, 15 Dec 2024 (IST)

रेवाड़ी में सड़क हादसे में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत

रेवाड़ी: रोहतक हाईवे पर गोकलगढ़ के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल युवक ने 5 दिन बाद बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिला के ढाब-ढाणी के अमित ने कहा कि उसका जीजा प्रदीप कुमार अपनी रिश्तेदारी में गांव गोकलगढ़ आया था. जो 8 दिसंबर को झज्जर रोड पर एक कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 15, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें