हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: बड़े पैमाने पर होगी डॉक्टरों की बहाली-आरती राव, अनिल विज का हुड्डा पर वार, गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर - HARYANA NEWS TODAY

Haryana Live
Haryana Live (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 4:59 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:57 PM, 30 Nov 2024 (IST)

वीसी ने दिया इस्तीफा

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी डा. रणपाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद वीसी का पद अब रिक्त हो गया है. हालांकि डा. रणपाल सिंह का कार्यकाल जून 2025 में समाप्त होना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफ दे दिया. डा. रणपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है.

4:21 PM, 30 Nov 2024 (IST)

अनिल विज का हुड्डा पर वार

हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है. हुड्डा के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "मैने भूपेंद्र हुड्डा का बयान पढ़ा है जितने नशों के बारे में उनको जानकारी है लगता है उनका कोई करीबी नशे का कारोबार करता है. क्योंकि किसी आम आदमी को इतने नशों के बारे जानकारी नहीं होती".

4:14 PM, 30 Nov 2024 (IST)

बड़े पैमाने पर डाक्टरों की होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के अनुसार डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा. 777 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी. इसके अलावा आरती राव ने फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

12:32 PM, 30 Nov 2024 (IST)

विभागीय परीक्षा में जेल कर्मी फेल

हरियाणा में जेल की विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में आधे से ज्यादा जेल अधिकारी फेल हो गये हैं. हैरत की बात है कि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट स्तर के अधिकारी भी फेल हो गये हैं. हिंदी, जेल मैनुअल, फाइनेंशियल रूल के पेपर में जेल कर्मी फेल हो गये.

11:22 AM, 30 Nov 2024 (IST)

टैक्स चोरी की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

सरकार टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ा रही है. आबकारी एवं कराधान विभाग टैक्स चोरी की सूचना देने वालों को इनाम देगी. टैक्स चोरी रोकने के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

11:14 AM, 30 Nov 2024 (IST)

हरियाणा के राज्य गीत में और होगा सुधार

हरियाणा का राज्य गीत अब तक फाइनल नहीं हो पाया है. राज्य गीत में और सुधार किया जाएगा. विधानसभा की ओर से नई कमेटी का गठन किया गया है. नई कमेटी के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण यादव होंगे.

10:00 AM, 30 Nov 2024 (IST)

जींद में खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा खुुराक भत्ता

खिलाड़ियों की नई पौध को तैयार करने के लिए खेल विभाग द्वारा जिले में 82 खेल नर्सरियां अलॉट की हैं, लेकिन इनमें अभ्यास करने वाले दो हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को खुराक भत्ता नहीं मिल पाया है. इन खिलाड़िय़ों को अभ्यास करवाने वाले कोच का मानदेय भी पांच माह से अटका पड़ा है. जिससे खिलाड़ियों में रोष बढ़ रहा है. खेल विभाग की तरफ से जून 2024 में प्रदेश भर में 976 खेल नर्सरियां अलॉट की गई थी. जींद जिले में भी कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, ऑर्चरी, एथलेटिक्स, हैंडबाल, बास्केटबाल, बाक्सिंग, फेंसिंग, रोइंग, तैराकी, वुशु समेत कई खेलों की 82 खेल नर्सरियां खुली थी. प्रत्येक नर्सरी में 25 से 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों को खुराक भत्ता भी दिया जाता है. खेल विभाग द्वारा नियम तय है कि आठ से 14 साल के बच्चों को खुराक भत्ता के तौर पर 1500 रुपये प्रति माह और 15 से 19 साल के युवा खिलाडिय़ों को दो हजार रुपये मासिक राशि मिलती है. यह राशि उनके बैंक खाते में सीधी आती है. योजना के पीछे तर्क है कि खिलाड़ी यह पैसा अपनी खुराक के लिए प्रयोग कर सकें. वहीं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच को 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है.

9:58 AM, 30 Nov 2024 (IST)

सोनीपत में एटीएम कार्ड बदलने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के कुंडली स्थित शिवपुरी कॉलोनी में एटीएम पर रुपये निकालने आए युवक का डेबिट कार्ड बदलने का मामला सामने आया है. युवक को जब डेबिट कार्ड बदलने का पता लगा तो उसने शोर मचा दिया. जिससे आस-पास के लोगों ने आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

9:55 AM, 30 Nov 2024 (IST)

केएमपी पर वाहन लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

नूंह: केएमपी मार्ग पर वाहन चालकों से लूटपाट करने के चार आरोपियों को तावडू सीआईए पुलिस ने दबोचा है. बदमाशों ने रात के समय केएमपी पर एक चालक से मारपीट कर गाड़ी छीन ली थी. एसपी सुरेंद्र ने बताया कि जिले की सीमा से निकल रहे केएमपी पर तावडू सदर थाना सीमा में एक चालक से मारपीट कर वाहन छीनने का मामला सामने आया था. झज्जर के रहने वाले देवंद्र ने स्थानीय पुलिस को बताया था कि केएमपी मार्ग से वो पिकअप गाड़ी लेकर आ रहे थे. रात दस बजे के करीब गांव धुलावट की सीमा में गाड़ी रोक शौच के लिए रुके थे. उसी दौरान तीन से चार युवक आए. जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी. उनमें से एक युवक ने जेब से चाबी निकाल धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद सभी गाड़ी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी को बरामद कर लिया है.

9:50 AM, 30 Nov 2024 (IST)

12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता: हरियाणा के छोरों ने किया कमाल

भिवानी: 16 से 18 नवंबर तक कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12वीं जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रदेशों से करीबन करीबन चार हजार खिलाडिय़ो ने भाग लिया. जिनमें से स्थाय कोंट रोड़ स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के तीन खिलाडिय़ों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज पदक हासिल कर खेल नगरी भिवानी का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर रोशन करने का काम किया है. पदक विजेता खिलाडिय़ों का भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

9:48 AM, 30 Nov 2024 (IST)

रोहतक में मेडिकल स्टोर और अवैध क्लीनिक पर छापा

सीएम फ्लाइंग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को रोहतक रोड पर मेडिकल हॉल तथा क्लीनिक पर छापा मारा और दस्तावेजों को खंगाला. मेडिकल हॉल में दवाइयों के रखरखाव का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया, जबकि क्लीनिक का संचालन सही पाया. टीम ने दोनों स्थानों की जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. आगामी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

9:47 AM, 30 Nov 2024 (IST)

14वें राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज

14वां राष्ट्रीय शिल्प मेला इस बार रिद्म ऑफ इंडिया और कलर ऑफ इंडिया थीम के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने नगाड़ा बजाकर इसकी शुरुआत की. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस मेले को आयोजित किया जा रहा है. प्रशासक के कलाग्राम पहुंचने पर अधिकारियों और लोक कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र बजाकर भव्य स्वागत किया गया.

9:44 AM, 30 Nov 2024 (IST)

गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर

शुक्रवार की रात गुरुग्राम में रफ्तार का कहर देखने मिला. सोहना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार अचानक पलट गई. कार सवार राजीव चौक से सोहना की तरफ जा रहे थे. अचानक सामने सवारी से भरा ऑटो आ गया. ऑटो को बचाने के लिए कार चालक ने जैसे ही गाड़ी मोड़ी, तो कार पलट गई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

9:40 AM, 30 Nov 2024 (IST)

हिसार में डबल मर्डर मामला: चार सगे भाईयों समेत आठ को आजीवन कारावास की सजा

हिसार की अदालत ने नारनौंद में हत्याकांड के मामले में चार सगे भाईयों सहित आठ लोगों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना ना भरने पर दोषियों को 31-31 हजार रुपये जुर्माना भुगतना होगा. दोषियों ने रोशन खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दलजीत व बलजीत का डबल मर्डर किया था. मामले में शामिल चार सगे भाई अजमेर, कुलबीर बीरेद्र, समुद्र, सोनू, नीति व दो अन्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई.

Last Updated : Nov 30, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details