चंडीगढ़ :हरियाणा की नई विधानसभा की बिल्डिंग को लेकर पंजाब के साथ घमासान जारी है. हरियाणा विधानसभा में सत्र के दौरान ये मुद्दा जोर-शोर से गूंजा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक है और पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है.
हरियाणा विधानसभा में गूंजा नई बिल्डिंग का मुद्दा :हरियाणा विधानसभा में सत्र के दौरान थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा की नई बिल्डिंग को लेकर कई बयान आए हैं, जो गलत हैं. उनके बयानों से ऐसा लग रहा है कि हरियाणा का चंडीगढ़ में कोई हिस्सा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी अधिकार है. हमें चंडीगढ़ में ज़मीन के बदले पैसा या जमीन नहीं देनी चाहिए, चंडीगढ़ हमारा भी है.
क्या बोले नायब सिंह सैनी ? :कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के बयान पर बोलते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इस पूरे मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. पूरे मामले पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए, ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरा मामला संवेदनशील और गंभीर है. अगले परिसीमन से पहले हमें अधिक जगह की जरुरत है, इसके लिए हमें नई विधानसभा चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक (SYL) का पानी भी हरियाणा के किसान को मिलना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का भी यही कहना है. हम एसवाईएल का पानी लेकर रहेंगे. पंजाब को भी नया विधानसभा भवन बनाना है. पंजाब भी जमीन लेकर विधानसभा भवन बना सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पर हमारा पूरा हक है. पंजाब के किसानों को MSP मिलनी चाहिए.
"प्रधानमंत्री से मिलना पड़े तो मिलेंगे":कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मुद्दे पर अगुवाई करें, सारा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है. अगर हमें प्रधानमंत्री से भी मिलना पड़े तो हम मिलेंगे.