चंडीगढ़:हरियाणा नगर निकाय चुनाव सिर पर है. भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियां अपने पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियां मेयर और नगरपालिका-नगर परिषद चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इसी कड़ी में रविवार शाम को भाजपा ने अपनी एक ओर लिस्ट जारी की है, जिसमें मानेसर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी और सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी की घोषणा की है. लिस्ट में साथ ही दोनों जगहों के वार्ड पार्षदों के प्रत्याशियों की ऐलान भी किया गया है.
पार्टी ने मानेसर से पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सुंदरलाल यादव को मेयर प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सिरसा नगर परिषद से पार्टी ने शांति स्वरूप बोध को चेयरमैन प्रत्याशी बनाया है.
कब है निकाय चुनाव :कब है निकाय चुनाव : गौरतलब है कि 17 फरवरी तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. इसके बाद 2 मार्च को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, और 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार कोनिकाय चुनाव के तहत बीजेपी ने दो लिस्ट जारी की थी, जिसमें एक लिस्ट 9 नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की है, तो वहीं, दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव के लिए चेयरमैन पद के 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.