हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में देर रात हुआ मंत्रालय का बंटवारा, सीएम सैनी के नाम दो अहम विभाग, जानें किसको क्या जिम्मेदारी मिली - HARYANA MINISTRY DIVISION 2024

हरियाणा में सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. रविवार देर रात सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का ऐलान किया गया.

Haryana ministry division
Haryana ministry division (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 9:15 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में रविवार देर रात मंत्रालय का बंटवारा भी हो गया है. खास बात ये है कि गृह और वित्त मंत्रालय जैसे प्रमुख विभागों समेत 13 से ज्यादा विभाग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास ही रखे हैं. वहीं, अनिल विज को पोर्टफोलियो बंटवारे के तहत ऊर्जा, परिवहन और लेबर विभाग दिया गया है. बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई व जल संसाधन विकास सौंपा गया है.

बड़े चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी: तो वहीं, आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभाग जबकि अरविंद शर्मा को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री सैनी ने गृह और वित्त विभाग के अलावा, अपने पास आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, न्याय प्रशासन, भाषा व संस्कृति , सामान्य प्रशासन, आवास, सीआईडी, कर्मिक व प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग भी अपने पास ही रखे हैं.

मुख्यमंत्री के पास 13 से ज्यादा विभाग: इसके अलावा, बता दें कि विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी-स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्रालय दिया गया है. जबकि रणबीर गंगवा को सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग और लोक निर्माण विभाग दिया गया है. श्याम सिंह राणा को कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व डेयरी विभाग के साथ मत्स्य मंत्रालय भी दिया गया है. जबकि कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत विभाग के साथ खान और भूविज्ञान विभाग दिया गया है. वहीं, महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

ऐसा रहा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. इसके बाद 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे सामने आये थे. जिसमे बीजेपी ने 50 सीटों के साथ शानदारी जीत दर्ज की थी. बीजेपी के साथ कांग्रेस की कांटे की टक्कर थी. हालांकि कांग्रेस केवल 38 के आंकड़े पर ही सिमट गई थी. इसके बाद 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था. नायब सैनी ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी. इस दौरान सैनी के 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब पराली जलाने पर खैर नहीं... मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को दिए गिरफ्तारी के आदेश

ये भी पढ़ें:सीएम समेत हरियाणा के सभी 14 मंत्री करोड़पति, तीन 12वीं पास, किसी पर भी नहीं है आपराधिक मामला

Last Updated : Oct 21, 2024, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details