अनिल विज ने आप पर किया तंज, केजरीवाल को चुनाव के समय क्यों आता है ज्ञान, 10 साल से महिलाओं-ऑटो चालकों के लिए क्या किया ? - HARYANA CABINET MINISTER ANIL VIJ
मंत्री अनिल विज ने दिल्ली चुनाव में आप-कांग्रेस की घोषणाओं पर तंज कसा. कहा कि सत्ता में नहीं आने वाले हैं, घोषणा कर रहे हैं.
अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता है दिल्ली में उनकी सरकार नहीं आने वाली है. इसलिए वे लोगों के बीच कुछ भी घोषणा कर रहे हैं. वहीं आप नेता अरविंद केजरीवाल की ओर से चुनावी घोषणा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल से दिल्ली में उनकी सरकार है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं, ऑटो चालकों और अन्य समूहों के लिए कोई स्कीम लागू नहीं किया. अब चुनाव है तो घोषणा करते हैं महिलाओं को, ऑटो चालकों को इतनी राशि देंगे. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि तीसरी बार तो वापस आना नहीं है. घोषणा करने में क्या जाता है.
सनातन को समझना हर आदमी के बस की बात नहींःसांसद चंद्रशेखर आजाद की ओर से कहा गया कि महाकुंभ में वही लोग जायेंगे जिन्होंने पाप किया है. इस पर पलटवार करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि "सनातन को समझना हर आदमी के बस की बात नहीं है. सनातन में क्या कार्यक्रम कब किए जाते हैं. इसकी समझ भी उसी को होगी जो सनातन को समझता है."
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान (Etv Bharat)
न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगीः वहीं दिल्ली चुनावों से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए देने का ऐलान किया है, जिसका नाम प्यारी दीदी योजना है. इस पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का हाल तो "न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी" वाला है. उन्हें पता है कांग्रेस नहीं आएगी. इसलिए कुछ भी बोलते रहते है.पंजाब में अनहोनी चाहती है आप सरकारःकिसान आंदोलन काफी समय से जारी है. किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सेहत भी लगातार बिगड़ती जा रही है. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये आंदोलन पंजाब की धरती पर हो रहा है. इसमें शामिल ज्यादातर किसान भी पंजाब के हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और आप के नेता केजरीवाल सिर्फ बड़े-बड़े बयान देते हैं लेकिन आज तक जाकर उनसे बात नहीं की. आलम तो ये है कि कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक वे आदेश का भी पालन नहीं करवा पाए. वे चाहते हैं कि पंजाब में कोई अनहोनी हो जाए और सारे देश में इस पर राजनीति करने का मौका मिल जाए. चुनाव के वक्त ही ज्ञान आता हैः आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ये जो ज्ञान आ रहा है वो चुनाव के वक्त ही क्यों आता है? पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने क्या किया है. आज वे बोल रहे हैं कि मैं टेंपो-ऑटो वाले सबको दूंगा लेकिन तब दूंगा जब वापस आएंगे.