हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"पंजाब सरकार अनहोनी का इंतज़ार कर रही है, SC का आदेश भी नहीं मान रही", डल्लेवाल के अनशन पर बोले अनिल विज - ANIL VIJ ON JAGJIT SINGH DALLEWAL

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही है.

Haryana Minister Anil Vij Statement on Jagjit Singh Dallewal Farmers Protest Punjab Bandh Bhagwant Mann
अनिल विज की खरी-खरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 7:15 PM IST

अंबाला : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन को लेकर अब पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार देश की सर्वोच्च अदालत के दिए गए आदेशों को भी नहीं मान रही है.

अनिल विज का पंजाब सरकार पर निशाना :अनिल विज ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के मुद्दे पर पंजाब सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद पंजाब सरकार डल्लेवाल को बेहतर मेडिकल सुविधाएं नहीं दे रही हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक कारणों से अनहोनी होने का पंजाब सरकार इंतज़ार कर रही है. पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करना चाहिए.

अनिल विज का बयान (Etv Bharat)

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार :आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहने पर पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका की सुनवाई भी की थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने पंजाब सरकार के रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि धरनास्थल पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा था कि किसी भी इंसान की जिंदगी से समझौता नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा था कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की बाधा मंजूर नहीं की जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details