हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मैं तो पहले से कह रहा था, साउथ में साफ, नॉर्थ में हाफ, BJP का गिर गया ग्राफ' - BhupInder Hooda Statement on Election Results - BHUPINDER HOODA STATEMENT ON ELECTION RESULTS

Bhupinder Hooda on Election Results: हरियाणा में 5 लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हो गये हैं. नेता प्रतिपक्षा भूपेंद्र कुमार हुड्डा ने नतीजों को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने बोगस वोटिंग के आरोप पर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया.

Bhupinder Hooda on Election Results
भूपेंद्र हुड्डा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 7:31 PM IST

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (वीडियो- ईटीवी भारत)

रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से कांग्रेस में खुशी है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके चलते कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा है. अब लोग मन बना चुके हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कि हरियाणा के लोग बीजेपी की चाल में नहीं फंसे.

भूपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नारा लगाने से 400 सीटें नहीं मिलती बल्कि लोगों के काम करने और लोगों का मन जीतने से 400 सीटें मिलती है. हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी ने 75 पार का नारा लगाया था अब परिणाम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में था उन्होंने इनेलो और जेजेपी का बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि यो लोग वोट काटु थे और इनका मुकाबला नोटा से था.

बोगस पोलिंग पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हार के बाद ऐसे आरोप लगाए ही जाते हैं जबकि सरकार बीजेपी की थी. प्रशासन इनका था. अगर ऐसी बात थी तो चुनाव आयोग को शिकायत क्यों नहीं की. कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा के लोगों ने दिल खोलकर वोट दिए हैं और यही कारण है कि कांग्रेस जीरो से पांच पर पहुंची है और भारतीय जनता पार्टी 10 से 5 पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details