सिरसा/जींद:हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मतदान को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. चुनाव के मद्देनजर ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों की मीटिंग ली और सभी अधिकारियों को चुनाव के संदर्भ में दिशा निर्देश भी दिए. सिरसा जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सौ प्रतिशत अभियान के तहत मतदाताओं को शपथ दिलाई. समारोह से जिला के सभी कॉलेज, स्कूल व शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन जुड़कर मतदाता की शपथ ली.
'100 फीसदी मतदान अभियान': जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि "सिरसा का अभिमान 100% मतदान" अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन की ओर से गांव-गांव जागरुकता वाहन चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता वाहन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. आमजन को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है.