चरखी दादरी: अठगामा खाप ने केन्द्र सरकार को सीधी चेतावनी दी. खाप ने डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाए जाने की मांग की. मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. खाप संगठन ने केंद्र सरकार को मामले में तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है. खाप प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर है. सरकार संज्ञान नहीं ले रही है. संगठन अब आंदोलन की तैयारियां कर रही है.संगठन किसान आंदोलन की तैयारियों को लेकर गांव-गांव पहुंचेंगे.
Haryana live: हरियाणा सिविल सेवा पेंशन नियम में संशोधन, सीएम नायब सैनी आज करेंगे युवाओं से प्री-बजट पर चर्चा, खाप संगठन केन्द्र सरकार को दी चेतावनी - HARYANA LIVE NEWS UPDATE
Published : Jan 13, 2025, 6:36 AM IST
|Updated : Jan 13, 2025, 12:15 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
खाप संगठन केन्द्र सरकार को दी चेतावनी
हरियाणा सिविल सेवा पेंशन नियम में संशोधन
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सेवा पेंशन नियम में संशोधन किया है. सरकार ने सिविल सेवा पेंशन ग्रेच्युटी भुगतान 20 लाख से 25 लाख रुपये कर दिया है. इस बारे में वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सीएम नायब आज करेंगे युवाओं से प्री बजट पर चर्चा
कुरुक्षेत्र:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 11 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद भगवद गीता सदन में प्री बजट पर युवाओं से चर्चा करेंगे. सीएम सैनी 13 जनवरी को कुरुक्षेत्र और लाडवा के अलग-अलग 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पहले सीएम सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा पीढ़ी के साथ प्री बजट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे लाडवा की अनाज मंडी में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दो दिनों की बारिश के बाद बदला मौसम, धुंध और शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड
चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही कई क्षेत्रों में धुंध छाया रहा. इसके साथ ही कुछ जिलों में शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है.
पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, कहा- "मुझे गिरफ्तार कर लो"
झज्जर: झज्जर में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद वो थाने पहुंचा. युवक ने थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. युवक ने पुलिस से कहा कि उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. दोनों के बीच रविवार को झगड़ा हुआ. उसने गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया. पत्नी काफी देर तक बेहोश पड़ी रही. जब अस्पताल लाया गया, तब तक वो मर चुकी थी. युवक ने थानेदार से कहा कि "साहब, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. मुझे गिरफ्तार कर लो."
पलवल में पिस्टल दिखाकर ऑटो ड्राइवर और सवारियों से लूट
पलवल:पलवल में दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ऑटो ड्राइवर और सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने ऑटो रुकवाया और दो मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की शिकायत थाने में की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
भिवानी में युवा दिवस पर इनडोर जिम का उद्घाटन
भिवानी: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला से जिला भिवानी के नवनिर्मित 31 इनडोर जिम का उद्घाटन किया. करीब 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से इस जिम को तैयार किया गया. विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव बडाला के जिम उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति सहरानीय है. देश के अन्य प्रदेश भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस सेंटर की स्थापना खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
यमुनानगर में अवैध असले के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर: सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस ने एक युवक को अवैध असले के साथ गिरफ्तार किया है.दरअसल सीलिंग प्लान के तहत यमुनानगर पुलिस पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक कार में दो संदिग्ध युवक सवार थे. उन्होंने पुलिस की नाकेबंदी को देख कार को भगाने की कोशिश की. पुलिस की टीम ने कार का पीछा किया. इस बीच कार का टायर फटने से कार सवार एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि दूसरा युवक फरार हो गया.