हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: पंचकूला में सीएम सैनी करेंगे बैठक, अंबाला में सीएम की जनसभा संपन्न, हरियाणा सरकार के खिलाफ फूटा पटवारियों का गुस्सा, नीरज चोपड़ा की शादी पर बोली सासू मां - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live news
हरियाणा की ताजा खबरें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 6:46 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:27 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:25 PM, 20 Jan 2025 (IST)

अंबाला में सीएम की जनसभा संपन्न

अंबाला:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को नारायणगढ़ में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में विकास कार्यों में कोई कमी न छोड़ने का संकल्प दोहराया. सीएम ने रैली को जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य अपने परिवारजनों से निरंतर जुड़े रहना है. सरकार तीन गुना तेजी से विकास कार्य करके प्रदेश को लगातार आगे बढ़ा रही है, जिसके फलस्वरूप कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा.

2:25 PM, 20 Jan 2025 (IST)

पंचकूला में सीएम सैनी करेंगे बैठक

पंचकूला: पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अहम बैठक है. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. इस बैठक में प्री बजट को लेकर चर्चा होगी. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं शामिल होंगी. इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी भी मौजूद रहेंगी.

2:14 PM, 20 Jan 2025 (IST)

हरियाणा सरकार के खिलाफ फूटा पटवारियों का गुस्सा

करनाल/भिवानी: हरियाणा सरकारी की ओर से हाल ही में भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की गई थी. इन पटवारियों का अब सरकार पर गुस्सा फूटा है. लिस्ट जारी होने के बाद पटवारियों को बेईज्जती महसूस हुई है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारियां ने प्रदर्शन किया साथ ही ज्ञापन के माध्यम से लिस्ट वापिस लिए जाने की मांग की है. आक्रोशित पटवारियों ने कहा कि जनता से जो फीस लेते हैं, चालान के माध्यम से राज्य सरकार के खाते में वो राशि जमा होती है. सरकार का जमीन का अधिकतर काम ऑनलाईन हो चुका है. उन पर बेवजह भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों में लिस्ट वापस नहीं लिया गया तो पटवार-कानूनगो एसोसएिशन बड़ा आंदोलन करेंगे.

2:08 PM, 20 Jan 2025 (IST)

यमुनानगर में चोरी के शक में युवक को चाकूओं से गोदा, हुई मौत

यमुनानगर:जिले में चोरी के शक में एक 17 साल के युवक को बदमाशों ने चाकूओं से गोद डाला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. पूरी घटना छछरौली थाने क्षेत्र के दादुपर गांव के पास की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार है.

2:06 PM, 20 Jan 2025 (IST)

खेलो इंडिया के लिए चयनित स्केटर्स के सम्मान समारोह में बोले विधायक रणधीर पनिहार

हिसार:नलवा के विधायक रणधीर पनिहार खेलो इंडिया के लिए चयनित स्केटर्स के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामान्य ओलंपिक की तरह ही विंटर ओलंपिक के खिलाड़ियों को भी खेल नसर्री व दूसरे प्रकार की तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएगी. वो खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए हिसार के आइस स्केटर्स को सम्मानित कर रहे थे. विधायक ने ठेठ देसी अंदाज में सभी आइस स्केटर्स को नकद राशि प्रदान करके एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया

2:06 PM, 20 Jan 2025 (IST)

जगदीश सिंह झिंडा ने HSGMCके सदस्य पद से दिया इस्तीफा

कुरुक्षेत्र: जगदीश सिंह झिंडा ने HSGMC के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. कल हुए चुनाव में करनाल के असंध से जीत दर्ज होने के बावजूद संख्या बल कम होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है.

11:42 AM, 20 Jan 2025 (IST)

कपड़ा गोदाम में भयंकर आग

पानीपत के बरसत रोड पर स्थित कपड़ा गोदाम में भयंकर आग लग गयी. आग से करोड़ों रुपये का माल जल कर राख हो गया. दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. आग आज अहले सुबह लगी. शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है.

11:17 AM, 20 Jan 2025 (IST)

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के परिवार पहले से परिचित थे- मीना मोर

देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गये हैं. नीरज चोपड़ा की शादी लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से हुई है. हिमानी मोर सोनीपत के गांव लड़सौली की रहने वाली है. हिमानी की मां मीना मोर ने ईटीवी भारत हरियाणा से बात करते हुए कहा कि " 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचलप्रदेश में शादी की सभी रस्में हुई. हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा शादी के तुरंत बाद अमेरिका निकल गये हैं. करीब 7 - 8 साल से एक दूसरे परिवार को जानते हैं".

11:02 AM, 20 Jan 2025 (IST)

दिल्ली कूच पर अड़े किसान नेता पंधेर

अंबाला:केंद्र सरकार से बातचीत के निमंत्रण के बावजूद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "मंगलवार को 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. जत्थे की जानकारी सोमवार दोपहर शंभू बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस करके दी जाएगी. केंद्र सरकार की कुछ एजेंसी और अधिकारी आंदोलन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा."

दिल्ली कूच पर अड़े किसान नेता पंधेर (ETV Bharat)

9:30 AM, 20 Jan 2025 (IST)

चंडीगढ़ में आज मेयर के लिए भरे जाएंगे नामांकन

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में आज सुबह मेयर के लिए नामांकन भरा जाएगा, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से घोषणा नहीं की गई है. इंडिया अलायंस के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर मेयर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा अकेले ही गठबंधन को टक्कर देगी. सूत्रों की मानें तो भाजपा मेयर के चेहरे के तौर पर हरप्रीत बाबला को मैदान में उतार सकती है. वहीं कांग्रेस और आप गठबंधन के उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.

8:25 AM, 20 Jan 2025 (IST)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव परिणाम घोषित

पंचकूला:हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनाव नतीजे घोषित किए गए. पंचकूला के वार्ड नंबर-1 कालका से गुरमीत सिंह ने 152 मतों से जीत दर्ज की है. जबकि वार्ड नंबर-2 पंचकूला से सवरन सिंह 42 मतों से विजयी रहे.

7:44 AM, 20 Jan 2025 (IST)

सीएम सैनी आज नारायणगढ़ में विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह 11 बजे अंबाला के नारायणगढ़ अनाज मंडी मे आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन करेंगे. साथ ही शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे मॉर्डन खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

6:35 AM, 20 Jan 2025 (IST)

हरियाणा में ठंड का कहर, 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

चंडीगढ़:पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी के कारण हरियाणा के कई जिलों में आज शीतलहर के साथ ही घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

6:25 AM, 20 Jan 2025 (IST)

करनाल में दो गुटों में झगड़ा, चले ईंट पत्थर, वाहनों को भी जलाया

करनाल: जिल के सदर बाजार इलाके में 2 गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों से भी हमला किया. एक ने मोटरसाइकिल तोड़ दी, तो दूसरे ने मोटरसाइकिल जला दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस बारे में करनाल सदर चौकी इंचार्ज कृष्ण ने बताया कि इलाके में बदमाशों के दो गुटों में झगड़ा हुआ है. पहले हमने माहौल शांत कर दिया था. वापस दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है. जांच की जा रही है

करनाल में दो गुटों में झगड़ा (ETV Bharat)
Last Updated : Jan 20, 2025, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें