सिरसा: डबवाली विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा, "भाजपा जा रही है, भाजपा की बुरी पराजय प्रदेश में हो रही है...भाजपा हरियाणा में 15-16 सीटें जीतेगी...भाजपा बुरी तरह हार रही है..."
Haryana Live : हरियाणा में अब तक 67.90 प्रतिशत मतदान, कुमारी शैलजा का 60 सीटों को जीतने का दावा, एग्जिट पोल पर बोले लालू यादव - ये नरेंद्र मोदी की पराजय है - Haryana Live Updates
Published : Oct 6, 2024, 3:17 PM IST
|Updated : Oct 6, 2024, 10:10 PM IST
हरियाणा में वोटिंग और एग्जिट पोल के आने के बाद अब सभी को बेसब्री से नतीजों का इंतज़ार हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर हरियाणा में एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनेगी या बीजेपी कोई खेला कर जाएगी. हालांकि नतीजों को लेकर सस्पेंस इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि इस बार पिछली बार की तुलना में कम मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के रात 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में 66.96% वोटिंग रिकॉर्ड की गई है, जबकि 2019 में 68.84% मतदान हुआ था. पूरे हरियाणा में सियासी हलचलें काफी तेज़ हैं. आज क्या कुछ है खास, ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
भाजपा की बुरी पराजय प्रदेश में हो रही है - जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला
हरियाणा में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 67.90 प्रतिशत, ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा तो बड़खल में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग से आज शाम 6 बजे जारी नए आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में मतदान का आंकड़ा बढ़कर 67.90 प्रतिशत हो गया है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 15वीं विधानसभा के लिए 5 अक्तूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिरसा जिले में सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान और फरीदाबाद जिले में सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र मे सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत मतदान और बड़खल विधानसभा क्षेत्र मे सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला जिले में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. पंचकूला जिले में 65.23 प्रतिशत, यमुनानगर जिले में 74.20 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र जिले में 69.59 प्रतिशत, कैथल जिले में 72.36 प्रतिशत, करनाल जिले में 65.67 प्रतिशत, पानीपत जिले में 68.80 प्रतिशत, सोनीपत जिले में 66.08 प्रतिशत, जींद जिले में 72.19 प्रतिशत, फतेहाबाद जिले में 74.77 प्रतिशत मतदान रहा है. इसी प्रकार, हिसार जिले में 70.58 प्रतिशत, भिवानी जिले में 70.46 प्रतिशत, चरखी दादरी जिले में 69.58 प्रतिशत, रोहतक जिले में 66.73 प्रतिशत, झज्जर जिले में 65.69 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ जिले में 70.45 प्रतिशत, रेवाड़ी जिले में 67.99 प्रतिशत, गुरुग्राम जिले में 57.96 प्रतिशत, मेवात जिले में 72.81 प्रतिशत, पलवल में 73.89 प्रतिशत मतदान रहा है. हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में 5 अक्तूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ, जिसमें 20,632 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाताओं में से 1,38,19,776 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें से 74,28,124 पुरूष, 63,91,534 महिलाएं और 118 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए लगातार प्रयासों के चलते, चुनावों की घोषणा के बाद से प्रदेश में 75.97 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई. उन्होंने कहा कि चुनावों में कानून व्यवस्था बनाये रखने और शान्तिपूर्ण मतदान की दृष्टि से प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की गई. हरियाणा पुलिस ने भी प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 29 हजार 462 पुलिकर्मियों, 21 हजार 196 होेमगार्ड के जवान और 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई थी.
एग्जिट पोल पर बोले लालू यादव - ये नरेंद्र मोदी की पराजय है
पटना: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, "ये नरेंद्र मोदी की पराजय है"
एग्जिट पोल ने हमें दिशा दी है और हम इसे नतीजों में भी देखेंगे - दीपेंद्र सिंह हुड्डा
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस (उत्तर भारत में) वापसी कर रही है। हरियाणा में लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से चुना है और भाजपा के कुशासन का अंत किया है... एग्जिट पोल ने हमें दिशा दी है और हम इसे नतीजों में भी देखेंगे...भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है..."
हरियाणा में एग्जिट पोल से भी अच्छे परिणाम आएंगे - राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत
जोधपुर: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे, अच्छा माहौल बन रहा है..."
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
रोहतक: गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
एग्जिट पोल तो अब आए हैं, मैं पहले से बता रहा हूं कि कांग्रेस आ रही है - भूपिंदर हुड्डा
रोहतक: कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. एग्जिट पोल कल आए लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का मन बना लिया है.. कांग्रेस 2005 से 2014 तक सत्ता में थी और लोगों ने हमारी उपलब्धियों को देखा है और जब 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता में थी, तो लोगों ने इसकी विफलताएं देखीं...
8 तारीख को एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी - अभय सिंह चौटाला
सिरसा: ऐलनाबाद विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल में हमेशा ही पुराने आंकड़े दिखाए जाते हैं. एग्जिट पोल तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी आया था जिसमें कांग्रेस की जीत दिखाई थी लेकिन बनी भाजपा की सरकार... 8 तारीख को एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी और जो सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं उनके दावे भी ध्वस्त हो जाएंगे."
"2005 का रिकॉर्ड तोड़ेगी कांग्रेस" - कांग्रेस नेता उदयभान सिंह
पलवल :एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता उदयभान सिंह ने कहा, " सभी एग्जिट पोल पर कांग्रेस की सरकार बन रही है...2005 में 66 सीटें आई थी, वो इस बार रिकॉर्ड टूटेगा. मेरा अनुमान है कि हम 70 सीट के आसपास जीतेंगे..."
8 तारीख को हम सरकार बना रहे हैं, मेरे पास रिपोर्ट्स हैं. - नायब सैनी
पंचकुला:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "8 तारीख को हम(भाजपा) सरकार बना रहे हैं. मेरे पास रिपोर्ट्स हैं... 'जनता जवाब देगी और ये(कांग्रेस) कहेंगे कि EVM खराब है'... पूर्ण बहुमत से हम सरकार बना रहे हैं... डबल इंजन की सरकार ने मिलकर हरियाणा के लोगों के हित में जो निर्णय लिए हैं वो लाजवाब हैं..."
हरियाणा में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे - कुमारी शैलजा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि मुझे लगता है कि 60 से अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी. बहुत अच्छे ढंग से सरकार बनेगी. लोगों का बदलाव का मूड है और लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं कि कांग्रेस एक अच्छा विकल्प है. पिछले 10 सालों का भाजपा को जो शासन रहा उससे अब विपरीत हो और लोगों की सरकार बने. हर वर्ग को लगे कि उसकी सरकार है.