चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने फिर से एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरूवार को सरकार की ओर से 16 आईपीएस समेत 71 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.इसमें 42 डीएसपी के भी तबादले किए गए हैं. जिम्मेदारी को बदलने के बाद सरकार ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है.
एम. रवि किरण बने एडीजीपी हिसार :प्रशासनिक फेरबदल का जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक श्रीकांत जाधव को हिसार रेंज से बदल कर एडीजीपी पुलिस कॉम्प्लेक्स मधुबन करनाल कर दिया गया है. वहीं डॉ. एम. रवि किरण को एडीजीपी हिसार बनाया गया है. इसके साथ एसटीएफ के डीआईजी सिमरदीप सिंह को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का भी चार्ज सौंप दिया गया है. वहीं गुरुग्राम मानेसर के डीसीपी मनबीर सिंह को डीसीपी हेडक्वार्टर सोनीपत भेज दिया गया है. पूजा वशिष्ठ को दादरी का नया एसपी बनाया गया है. वहीं दादरी में तैनात नितिका गहलोत को एसपी SCRB (H) पंचकूला का चार्ज दे दिया गया है.
4 आईपीएस अफसरों का प्रोमोशन :इससे पहले हरियाणा सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन भी कर दिया. सभी अधिकारियों को एसपी रैंक से डीआईजी रैंक पर प्रोमोशन दे दी गई है. राज्य सरकार के जारी आदेश के मुताबिक जिन चार अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, वो सभी साल 2010 बैच के आईपीएस हैं. इनमें आईपीएस सुलोचना गजराज, संगीता कालिया, सुरिंदर पाल सिंह और राजेश दुग्गल शामिल हैं.