करनाल: हरियाणा के करनाल में अब किसी भी सरकारी संस्थान के भीतर नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने नकेल कसना शुरु कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रांगण में धुआं उड़ाते पकड़े जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलना प्रारंभ कर दिया है. इस अभियान में पुलिस, शिक्षा और बिजली विभाग भी जुटा हुआ है. दरअसल, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक जगह पर तंबाकू उत्पादों को बेचने व सेवन करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली का प्रावधान है.
जुर्माना वसूली के लिए पुलिस समेत नए विभाग आगे आए हैं. अभी इस अभियान के तहत केवल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ही सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही थी, लेकिन अब शिक्षा और पुलिस विभाग ने भी इस कार्रवाई में भाग लिया है.