चंडीगढ़: हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) और संबद्ध सेवाओं के 121 पदों के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा हुई. प्रदेश के छह जिले पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और कुरुक्षेत्र में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षाओं के लिए कुल 87091 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा बढ़ाने समेत अन्य तैयारियां की गई थीं.
दो शिफ्टों में हुई परीक्षा: प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. इन परीक्षाओं के लिए जिला पंचकूला में कुल 42 केंद्र बनाए गए थे. एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो चरणों में हुई. पंचकूला में सुबह 10 से 12 बजे तक 5826 परीक्षार्थियों ने और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 5777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
इन पदों पर होगी भर्ती: हरियाणा में इस परीक्षा के जरिए एचसीएस कार्यकारी शाखा के 3, उप पुलिस अधीक्षक के 6, आबकारी एवं कराधान अधिकारी के 8, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी 19, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के 1, विकास एवं पंचायत अधिकारी 37, यातायात प्रबंधक के 4, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी 1, सहायक रोजगार अधिकारी के 12 और प्रथम श्रेणी नायब तहसीलदार के 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.