सोनीपत:हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. हुड्डा ने कहा कि डबल-ट्रिपल इंजन किसी काम का नहीं, प्रदेश को बस पिछड़ा बनाने का काम हो रहा है. प्रदेश में पिछले 10 सालों से सरकार विफल है. राज्य में सरकार ने केवल कर्जा बढ़ाया और काम कोई नहीं किया. 2014 में प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन था. कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गई है. रोजाना भ्रष्टाचार और अपराध की खबरों से अखबार भरे होते हैं.
हर क्षेत्र में डबल इंजन सरकार विफल: वहीं, हुड्डा ने कहा कि सोनीपत में न फल-फूल मंडी का विकास हुआ और न ही रेलवे कोच फैक्ट्री हमने मंजूर कराई थी, वो भी नहीं हुआ. प्रदेश में सरकार ने कोई काम नहीं कराया. शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य पिछड़ा हुआ है. हुड्डा ने कहा कि इसलिए कह रहा हूं कि बीजेपी सरकार एक विफल सरकार है. हरियाणा जो पहले बहुत तेजी से आगे जा रहा था, अब वह हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है.