चंडीगढ़: देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), नई पेंशन स्कीम (NPS) में से कौन सी अधिक लाभकारी है, इन दिनों इस पर चर्चा लगातार जोर पकड़ रही है. लेकिन कर्मचारी अभी भी वर्ष 2004 से पहले की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. ऐसा किन कारणों को लेकर है, इस संबंध में वर्षों से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू किए जाने की मांग कर रहे हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर धारीवाल ने सरकार पर निशाना साधा.
कर्मचारियों को UPS/NPS की अधिसूचना का इंतजार
हरियाणा के कर्मचारियों को OPD/NPS संबंधी अधिसूचना का इंतजार है, ताकि सभी आवश्यक जानकारी स्पष्ट रूप से सामने आ सके. नतीजतन कर्मचारी अभी तक ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को ही अपने हित में देख रहे हैं.
कर्मचारियों को OPS के कई लाभ से वंचित होने का डर
हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर धारीवाल ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम OPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय आखिरी सैलरी का फिक्स 50 प्रतिशत बतौर पेंशन मिलता था. OPS में पेंशन बढ़ोतरी, मेडिकल सुविधा, मनचाहे समय पर रिटायरमेंट पर भी पेंशन का फायदा, जीपीएफ और 20 लाख रुपए तक की ग्रेच्युटी मिलती थी. लेकिन यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश सामने नहीं आए हैं. इनका पता लगने पर ही इस संबंध में स्पष्ट एवं विस्तृत रूप से चर्चा की जा सकती है.
UPS/NPS एक समान तो OPS क्यों नहीं
विजेंदर धारीवाल ने कहा कि सरकार के अनुसार UPS/NPS को कर्मचारियों के हित में OPS के समान ही बताया जा रहा है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि यदि ऐसा है तो फिर पेंशन स्कीम का अलग से कोई नाम सामने लाने की क्या आवश्यकता है. सरकार एक बार में OPS को पुनः लागू क्यों नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में सरकार की मंशा को लेकर संदेह और कई पेंशन लाभ से वंचित होने का डर लगातार बरकरार है.
न्यूनतम 25 वर्ष नौकरी पूरी होने की अड़चन
विजेंदर धारीवाल ने कहा कि हरियाणा में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती होने की अधिकतम आयु 42 वर्ष है. नतीजतन इस आयु के आसपास भर्ती होने वाले कर्मचारियों की नौकरी 25 वर्ष की नहीं हो सकेगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की सर्विस 25 वर्ष की नहीं हो सकेगी. जबकि UPS/NPS के लाभार्थियों की न्यूनतम नौकरी 25 वर्ष तक होना जरूरी है.
NPS का लंबे समय से विरोध जारी