उदयपुर: भजन गायक कन्हैया मित्तल गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे, जहां श्याम भक्तों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कन्हैया मित्तल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, बता दें. दरअसल, पिछले दिनों कन्हैया मित्तल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी जल्द ही ज्वाइन करने की बात कही थी. जिसके बाद अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. अब उदयपुर पहुंचे कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के मामले पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
गृह मंत्री को लेकर क्या बोल कन्हैया मित्तल ? : जब कन्हैया मित्तल से मीडिया ने पूछा कि आप राजनीति में कब जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में जाना होता तो कब का जा चुका होता. मैं जो काम कर रहा हूं, वह बहुत बड़ा काम है. मित्तल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आप बताइए कि आपको कहां से चुनाव लड़ना है. मित्तल ने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना, मेरा विजन यह नहीं है. मुझे सनातन के लिए लड़ना और लोगों को सनातन के लिए जागरूक करना है.