चंडीगढ़:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि साढ़े 9 साल में जो शासन मनोहर लाल ने किया, उसका आलम यह है की मनोहर लाल को पब्लिक मीटिंग से दूर रखा जा रहा है. मौजूदा समय में जो माहौल बना हुआ है, निश्चित तौर पर कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. बीजेपी वाले एमएसपी को लेकर कई तरह की बाते करते हैं, उनकी बातों में कोई दम नहीं होता. आरएसएस और बीजेपी वाले बेबुनियाद बातें बीते 10 सालों से करते रहे हैं. राहुल गांधी बोलते कुछ है, और बीजेपी वाले तोड़मरोड़ कर उनकी बातों को सामने लाते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने जा रही है. OPS राजस्थान में लागू हो सकता है तो हरियाणा में भी होगा. इसके अलावा जो भी वायदे किए है उन्हे पूरे करने का काम करेंगे.
Haryana Live: हरियाणा कांग्रेस के 13 नेता पार्टी से निष्कासित, रेवाड़ी में गरजे अमित शाह, कांग्रेस पर साधा निशाना, राज्य के कई जिलों में धान की खरीद शुरू, सोनीपत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे नीरज चोपड़ा, कहा- खेल और राजनीति को बिल्कुल अलग रखना चाहिए - Haryana Live Updates
Published : Sep 27, 2024, 6:45 AM IST
|Updated : Sep 27, 2024, 9:17 PM IST
हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा की राजनीति में आज क्या रहेगा खास? ये जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
अशोक गहलोत बोले- बीजेपी राहुल गांधी के बयानों को तोड़मरोड़कर पेश करती है
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनेगी- भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनावी दौरे पर करनाल आए हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.
हरियाणा के 13 नेताओं को कांग्रेस ने किया पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनमें से कई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
विरोधी दलों पर आप का निशाना
हरियाणा प्रदेश आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी दल गारंटियों को लेकर झूठे वाद करते हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जिन गारंटियों की बात की उसे लागू किया.
राहुल गांधी पर अमित शाह का वार
रेवाड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा जारी है. अमित शाह ने एमएसपी को लेकर राहुल गांधी पर प्रहार किया.
कांग्रेस सेना का अपमान करती है- अमित शाह
रेवाड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है. भ्रांतियां फैलाने का काम करती है".
रेवाड़ी पहुंचे अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रेवाड़ी पहुंच गये हैं. थोड़ी देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे
हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार- अनिल विज
अंबाला कैंट से भाजपा नेता और उम्मीदवार अनिल विज ने कहा है कि बीजेपी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.
खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए- नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा आज सोनीपत के राई स्थित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे,जहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में स्टेडियम की कमी के चलते हम पीछे हैं. देश में सुविधाएं बढ़ेगी तो देश के मेडलों में भी बढ़ोतरी होगी. विदेशों में ट्रेनिंग के लिए सुविधाओं की भरमार है. वहां कितने भी खिलाड़ी हो वहां कोई कमी नहीं होगी. नीरज चोपड़ा ने कहा कि खेल और राजनीति को बिल्कुल अलग रखना चाहिए.
हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू
हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू होगी. सरकार के निर्देश पर MSP पर खरीद होगी. खरीद एजेंसियों की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंडी प्रशासन ने पूरी व्यवस्था होने के दावे किए हैं.
करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की जनसभा
आज करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की जनसभा होगी. जिसके तहत भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर करीब 1 बजे भूपेंद्र हुड्डा करनाल के इंद्री में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे कैथल के पूंडरी में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे कुरुक्षेत्र के सेक्टर 17 में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हरियाणा में अमित शाह की आज तीन जनसभाएं, 28 को हिसार में पीएम की रैली
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को हिसार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 सितंबर शुक्रवार को रेवाड़ी में जनससभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो अंबाला के मुलाना और कुरुक्षेत्र के लाडवा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
जननायक जनता पार्टी के नेताओं का चुनावी कार्यक्रम
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला कैथल के चीका में गांव फिरोजपुर, अटेला, रसूलपुर व भूना. कलायत में चंदाना, कसाण, कुराड़ व ढुंडवा गांवों में जनसभाएं करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना के गांव नगुरां, डाहौला, संडील, गैंदा खेड़ा, अलीपुरा, डूमरखां खुर्द, खेड़ी मसानियां, भगवानपुरा, डोहाणा खेड़ा. नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर, बुडायण व मखंड में जनसभाएं करेंगे. दिग्विजय चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला डबवाली के गांव दारेवाला, जगमालवाली, खुईयां मलकाना व अलीकां में जनसभा करेंगे. विधायक नैना सिंह चौटाला दादरी की मंगल मार्केट में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम करेंगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करनाल में करेंगे चुनाव प्रचार
आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप कैथल, असंध और सफीदों में पब्लिक मीटिंग करेंगे. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करनाल में जुंडला और भिवानी के तोशाम में चुनाव प्रचार करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रेवाड़ी में करेंगे चुनाव प्रचार, 28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हरियाणा दौरा
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रेवाड़ी की बेरी विधानसभा में रहेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितंबर को फरीदाबाद एनआईटी, कनीना, रादौर और जगाधरी में रहेंगे. 28 सितंबर 2024 को ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीका, बादली में जनसभा करेंगे. 30 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कलानोर, सोहना और पलवल में पब्लिक मीटिंग करेंगे.