बीजेपी में टिकट को लेकर मंथन का दौर जारी है. देर रात हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के आवास पर हरियाणा बीजेपी के वरीय नेताओं की मीटिंग हुई. बैठक में सीएम नायब सैनी भी मौजूद थे.
Haryana Live: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बड़ा बयान, कहा- कल चुनाव समिति की बैठक होगी, परसों कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी - Haryana Updates - HARYANA UPDATES
Published : Sep 1, 2024, 12:12 PM IST
|Updated : Sep 1, 2024, 11:33 PM IST
चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है. पहले हरियाणा में एक अक्तूबर को चुनाव होना था. अब मतदान 5 अक्तूबर को होगा. पहले मतगणना 4 अक्तूबर को होनी थी. अब ये 8 अक्तूबर को होगी. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हरियाणा दौरा रद्द कर दिया है. उन्हें 1 सितंबर को जींद में जन आशीर्वाद रैली में शामिल होना था और प्रदेश में बीजेपी के चुनावी कैंपन की शुरुआत करनी थी.
LIVE FEED
बीजेपी में टिकट को लेकर मंथन जारी
तीन सितंबर को आएगी कांग्रेस की लिस्ट
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बड़ा बयान सामने आया है. दीपक बावरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "सोमवार को चुनाव समिति की बैठक होगी. परसों कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी. कई विधायकों की टिकट कट सकती है."
आज शाम तक जारी हो सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट
आज दिल्ली में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. माना जा रहा है कि शाम तक बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने 55 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. जिनका ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. बीजेपी की इस बैठक में सीएम नायब सैनी समेत हरियाणा के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.