हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों पर सियासी बवाल, वार-पलटवार का सिलसिला तेज, हुड्डा बोले- 'बीजेपी ने स्वीकारी हार' - Haryana Election Date Controversy - HARYANA ELECTION DATE CONTROVERSY

Haryana Election Date Controversy: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पर जमकर राजनीति हो रही है. इनेलो-जेजेपी ने बीजेपी का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. वहीं, दीपेंद्र ने इनेलो-जेजेपी को बीजेपी की आंखों के सितारे बताया, तो दुष्यंत चौटाला ने भी पलटवार किया है.

Haryana Election Date Controversy
Haryana Election Date Controversy (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 9:33 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव का दिन निर्धारित किया, जो कि एक ही चरण में होंगे. अब खबर में अपडेट ये है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 अक्टूबर की तारीख पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. पत्र में बड़ौली ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है और उनका कहना है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जिसके चलते चुनाव आयोग को तारीख बढ़ाने का पत्र लिखा गया है. इस पर जमकर सियास हो रही है.

दुष्यंत VS दीपेंद्र: इस बीच बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के विषय में इनेलो और जेजेपी ने बीजेपी का समर्थन किया है. इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जेजेपी-इनेलो बीजेपी के सितारे, जहां बीजेपी वहां जेजेपी और इनेलो. इस पर लटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने दीपेंद्र के एक्स पोस्ट पर रिपोस्ट कर लिखा है कि 'हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।'.

'बीजेपी ने मानी हार': इसके अलावा, हरियाणा बीजेपी के चुनाव आयोग को मतदान टालने के पत्र पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि चुनाव घोषित हो चुके हैं और इसकी घोषणा हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. अब बीजेपी चुनाव टालना चाहती है. इसका मतलब यह है कि वे हार स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए. क्योंकि लोग नहीं चाहते कि सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे. इसलिए चुनाव समय पर ही होने चाहिए.

ये भी पढ़ें:क्या हरियाणा में बदलेगी मतदान की तारीख? प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को किया मेल - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें:विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर आ गई बड़ी खबर, BJP काट सकती है 40 फीसदी मंत्रियों के टिकट, अंदर चल रहा ये जीत का गेम - haryana assembly election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details