चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव का दिन निर्धारित किया, जो कि एक ही चरण में होंगे. अब खबर में अपडेट ये है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 1 अक्टूबर की तारीख पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. पत्र में बड़ौली ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है और उनका कहना है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जिसके चलते चुनाव आयोग को तारीख बढ़ाने का पत्र लिखा गया है. इस पर जमकर सियास हो रही है.
दुष्यंत VS दीपेंद्र: इस बीच बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के विषय में इनेलो और जेजेपी ने बीजेपी का समर्थन किया है. इस पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जेजेपी-इनेलो बीजेपी के सितारे, जहां बीजेपी वहां जेजेपी और इनेलो. इस पर लटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने दीपेंद्र के एक्स पोस्ट पर रिपोस्ट कर लिखा है कि 'हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।'.