अंबाला : अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा पर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने चित्रा सरवारा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. चित्रा सरवारा को पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने पर निलंबित किया गया है. वहीं कल सुबह 10 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे अंबाला के पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करेंगे. अंबाला से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी निर्मल सिंह के लिए वे जन सभा को संबोधित करेंगे. अंबाला पुलिस लाइन में कल भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.
Haryana Live: चित्रा सरवारा कांग्रेस से निष्कासित, हरियाणा में रैली करेंगे अमित शाह, करनाल में दहाड़े यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पिपली में किसानों की महापंचायत - Haryana Live Updates
Published : Sep 22, 2024, 7:35 AM IST
|Updated : Sep 22, 2024, 9:08 PM IST
हरियाणा की ताजा खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको राजनीति से लकर क्राइम तक की हर खबर जानने को मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगी.
LIVE FEED
चित्रा सरवारा कांग्रेस से निष्कासित
हरियाणा में रैली करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आयेंगे. कल वे हरियाणा में दो जनसभाएं करेंगे, जिसमें पहली जनसभा टोहाना में ग्यारह बजे होगी, जबकि दूसरी जनसभा जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी
23 सितंबर को घरौंडा में कांग्रेस की विजय संकल्प रैली
करनाल :हरियाणा के करनाल में विजय संकल्प रैली करेगी कांग्रेस. 23 सितंबर सोमवार को दोपहर बाद 1 बजे न्यासा इंडस्ट्रियल पार्क (नजदीक PWD रेस्ट हाउस) घरौंडा में "विजय संकल्प रैली" आयोजित की जा रही है. रैली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे और घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के लिए वोट की अपील करेंगे.
कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे - योगी आदित्यनाथ
करनाल के असंध में बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस या बसपा या आम आदमी पार्टी. ये तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. अराजकता को बढ़ाते हैं, परिवारवाद को बढ़ाते हैं, इनका विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. इनका एक ही एजेंडा है बांटों और राज करो
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - LIVE RALLY
कोई गलती मत कर देना, बंटे तो कटे - योगी आदित्यनाथ
करनाल के असंध में बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई गलती मत कर देना. वोट बंटने मत देना. याद रखना बंटे तो कटे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात
लाइव देखने के लिए क्लिक करें - LIVE RALLY
करनाल के असंध से योगी आदित्यनाथ की रैली LIVE
करनाल के असंध में योगी आदित्यनाथ की रैली शुरू हो चुकी है. लाइव देखने के लिए क्लिक करें - LIVE RALLY
पीपली अनाज मंडी में किसानों की महापांचत जारी
कुरुक्षेत्र जिले की पीपली अनाज मंडी में किसानों की महापांचत जारी है. भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, अमरजीत सिंह मोहड़ी, जसविंदर सिंह, अशोक बल्हारा, गुरअमनीत सिंह मंगाट, सुखविंदर सिंह चौटाला, मलकीत सिंह घुलामीवाला, मंजीत सिंह राय, सतनाम सिंह साहनी, दिलबाग सिंह गिल, जंग सिंह भटेड़ी अन्य कई नेता भी महापंचायत में मौजूद हैं.
कुमारी सैलजा हमारी सीनियर नेता हैं. उनके खून में कांग्रेस है- गीता भुक्कल
झज्जर: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर पर झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुकक्ल ने कहा कि जो सोशल मीडिया खबरें चलाता है, उसे हम बहुत दुखी हैं. कुमारी सैलजा हमारी सीनियर नेता हैं. उनके खून में कांग्रेस है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें. गीता भुक्कल ने पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया.
पू्र्व बीजेपी सांसद सुभाष चंद्रा ने किया आदमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश का समर्थन
आदमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को सहयोग व समर्थन देने का सिलसिला जारी है. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आदमपुर में पहुंचकर चंद्र प्रकाश का हौसला बढ़ाया और विभिन्न गांवों में चंद्र प्रकाश के समर्थन में मतदान करने की अपील भी की. सुभाष चंद्रा ने कहा कि कई वर्षों से आदमपुर में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं. यहां गलियां, सड़कें व अन्य क्षेत्र देखकर इसकी बदहाली का एहसास हो जाता है.
नायब सैनी ने किया आकाश इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण, बच्चों से की मुलाकात
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भिवानी में पर्ची-खर्ची के मुद्दे पर ध्यान देने के उद्देश्य से अचानक भिवानी के आकाश इंस्टीट्यूट पहुंचकर बच्चों के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने बगैर खर्ची-पर्ची नौकरी लगने का संदेश प्रदेश के मतदाताओं को दिया. कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आकाश संस्थान में पढ़ रहे बच्चों के बीच ना केवल अपना व्यतव्य दिया, बल्कि ये बताने का भी प्रयास किया कि हरियाणा प्रदेश में युवाओं को नौकरी के लिए किसी राजनेता के यहां चक्कर नहीं काटने पड़े.
इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार हबीब हवननगर ने किया जीत का दावा
टिकट वितरण के बाद नूंह में इंडियन नेशनल लोकदल मजबूत नजर आ रही है. पुन्हाना विधानसभा सीट को छोड़ दें, तो फिरोजपुर झिरका विधानसभा में मोहम्मद हबीब हवन नगर कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान को पसीने छुड़ाने का काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के पुत्र ताहिर हुसैन एडवोकेट इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर नूंह विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बात को लेकर इनेलो नेता हबीब हवननगर फिरोजपुर झिरका विधानसभा से उम्मीदवार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि महज एक सप्ताह में जो इंडियन नेशनल लोकदल मजबूत हुई है. लोगों का प्यार है. उसी की वजह से हम और इंडियन नेशनल लोकदल मजबूत हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज के समर्थन में किया चुनाव प्रचार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अंबाला छावनी में बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज के लिए चुनाव प्रचार किया. इस मौक मनोहर लाल ने कहा कि मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में नया रिकॉर्ड बनाना है, क्योंकि इससे पहले कांग्रेस दो बार सरकार बना चुकी है और भाजपा भी दो बार सरकार बना चुकी है. ये हिसाब बराबर हो गया है. अब नया रिकॉर्ड बनाना है. तीसरी बार सरकार बनाकर. इस मौके पर अनिल विज ने भी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.
जननायक जनता पार्टी के आज के चुनावी कार्यक्रम
जननायक जनता पार्टी के आज के चुनावी कार्यक्रम:जेजेपी अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला डबवाली शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (पानीपत, इसराना, समालखा) गांव बिंझौल, नौल्था, चुलकाना, ताहरपुर, आसन कलां, सोदापुर, बराना और गढ़ी बेसिक में चुनाव प्रचार करेंगे. जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला डबवाली में रहेंगे. इसके अलावा विधायक नैना चौटाला (उचाना कलां) गांव डूमरखां में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम करेंगी.
कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों की महापंचायत
कुरुक्षेत्र: केंद्र से दिल्ली की सीमाएं खोलने और अन्य मांग को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की पिपली आनजमंडी में किसानों की आज महापंचायत होगी. दूसरे राज्यों से कई बड़े किसान नेता महापंचायत में पहुंचेंगे.
करनाल में आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली
करनाल:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आजकरनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. असंध में रैली कर योगी आदित्यनाथ बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र राणा के लिए लोगों से वोटों की अपील करेंगे. ये रैली असंध की अनाज मंडी में होगी. दोपहर दो बजे के बाद योगी आदित्यनाथ करनाल आएंगे.