चरखी दादरी:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. ऐसे में राजनीतिक नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. चरखी दादरी पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दिल्ली सीएम अवरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा दिल्ली मॉडल पर शिक्षा समेत पांच गारंटी हरियाणा में लाने पर नसीहत दी है. सीमा त्रिखा ने कहा कि पहले सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केरजीवाल को सुशिक्षित करें. ताकि कारागार का खेल खत्म हो जाए. शिक्षा की गारंटी बोलने से नहीं होती, बल्कि हरियाणा सरकार योजनाओं को धरातल पर लागू करती है. प्रदेश में सरकार की ओर से शिक्षा देने के लिए व्यापक योजनाएं चलाई जा रही हैं.
बता दें कि शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा वीरवार शाम दादरी के जनता कॉलेज सभा में एमएमसी के ट्रेनिंग व कांफ्रेंस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी पहुंची थी. उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटियों की बैठक लेते हुए विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया. अध्यापकों ने टीचिंग लर्निंग मैटरीयिल को पढ़ाने वाले मैटीरियल की स्टॉलें लगाई. तो वहीं, छात्रों ने स्टॉलों के माध्यम से अपनी खास गतिविधियों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अभिभावकों से भी सीधा संवाद किया.