चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने उन अभिभावकों की चिंता दूर कर दी है. जो उम्र की बाधा के कारण अपने बच्चों का पहली क्लास में दाखिला नहीं करवा पा रहे थे. शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि जो बच्चे किसी भी स्कूल में केजी कक्षा में हैं. उन सभी को 1 अप्रैल 2024 से पहली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा. चाहे उनकी उम्र 6 साल हो या नहीं. बता दें कि सरकार ने नियम बनाया था कि पहली क्लास में बच्चे को दाखिला तभी मिलेगा जब वो 6 साल का हो जाएगा.
केवल 1 साल के लिए मिली छूट: हरियाणा शिक्षा विभाग ने केजी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों का दाखिला उम्र की बाधा को दूर कर दिया है. पहली कक्षा में उम्र सीमा खत्म करने का फैसला केवल एक साल के लिए ही लिया गया है. हालांकि 2024-25 के बाद इस प्रक्रिया को किस तरह आगे बढ़ाया जाएगा, फिलहाल ये स्थिति स्पष्ट नहीं है. नए फैसले के साथ मौजूदा स्थिति से आगे ये माना जा रहा है कि बच्चों की केजी और पहली कक्षा में दाखिले की कार्यविधि पूर्व की तर्ज पर की जाएगी. यानि 2024-25 के बाद अगले वर्ष केजी कक्षा के बच्चों का पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा दोबारा चुनौती बनेगी.
शिक्षा विभाग के पास पहुंच रही शिकायतें: हरियाणा शिक्षा विभाग ने ये स्पष्ट किया है कि कम उम्र की अड़चन के चलते जिन परिवारों के बच्चे केजी में पढ़ रहे थे, उन्हें स्कूलों द्वारा पहली कक्षा में दाखिला नहीं दिया गया. कारण बच्चों की उम्र 6 साल नहीं होना है. यही कारण है कि अधिकांश शिकायत पहुंचने के चलते शिक्षा विभाग को ये फैसला लेना पड़ा.