चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर सुझाव मांगे हैं. ये जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन जल्दी किया जाएगा. इसलिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
30 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया: उदयभान ने बताया कि आवेदन फॉर्म पार्टी कार्यालय में 30 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेंगे. जबकि आवेदन जमा करने की लास्ट तारीख 7 फरवरी 2024 है. चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश के समस्त दस लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टीजन 7 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. ताकि प्रत्याशियों का चयन अविलंब किया जा सके.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 10 वर्षों के भाजपा सरकार के कुशासन में एक तरफ जहां कमरतोड़ महंगाई व बेतहाशा बेरोजगारी का मंजर है. वहीं दूसरी ओर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ निरंतर भेदभाव व अत्याचार किया जा रहा है.