हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद के तिगांव में जन आक्रोश रैली में गरजे भूपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप - फरीदेबाद में भूपेंद्र हुड्डा

Congress Jan Akrosh Rally in Tigaon Faridabad: चुनावी साल में कांग्रेस पर ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. फरीदाबाद के तिगांव में जन आक्रोश रैली में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Congress Jan Akrosh Rally in Tigaon Faridabad
फरीदाबाद में जन आक्रोश रैली में गरजे भूपेंद्र हुड्डा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 8:56 AM IST

फरीदाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता बीच पहुंचने लगे हैं. एक ओर बीजेपी अपने संगठन और आगामी रणनीति तैयार करने को लेकर लगातार बैठकें कर रही है. पार्टी के नेता लोगों के बीच जे रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी अब लोगों के बीच जाकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस मिशन 2024 को लेकर प्रदेश में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. रविवार, 4 फरवरी को जन आक्रोश रैली फरीदाबाद के तिगांव पहुंची. इस रैली में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

हरियाणा में जन आक्रोश रैली: फरीदाबाद में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. बारिश के बावजूद भूपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान सहित तमाम नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कमियां गिनाईं और 2024 में अपनी जीत का दावा किया.

बीजेपी पर भड़के भूपेंद्र हुड्डा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार हर काम में विफल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने पहले काम किया था, इसी तरह से कांग्रेस सरकार आगे भी काम करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने किया 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार में घोटाले हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार में ऐसा नहीं था. कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार थी, लेकिन जिस तरह से अब बीजेपी की सरकार है प्रदेश में और बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर निकाल फेंकेगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से लोग दुखी हो चुके हैं.

चुनावी साल में सभी पार्टियों के नेता रैलियों में एक दूसरे पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी लगातार संगठनात्मक बैठक कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जन आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों के बीच में जा रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत पार्टी के कई नेता जन आक्रोश रैली में शिरकत करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कितनी कांग्रेस ?, पार्टी के कार्यकर्ता ने कांग्रेस विधायक से सरेआम पूछ डाला सीधा सवाल

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस से सवाल, जब CBI करती थी कार्रवाई, तब तंत्र अच्छा था?

ABOUT THE AUTHOR

...view details