हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम सैनी की पत्नी बनीं बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष, परिषद को बंधी ढेरों उम्मीद, 6 माह से नहीं मिला वेतन - CM WIFE IN CHILD WELFARE COUNCIL

हरियाणा सीएम की पत्नी सुमन सैनी से बाल कल्याण परिषद को ढेरों उम्मीद जगी है. स्टाफ को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है.

CM WIFE IN CHILD WELFARE COUNCIL
सीएम सैनी की पत्नी बनीं बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 10:51 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है. नतीजतन बाल कल्याण परिषद समेत समूचे स्टाफ को उनसे ढेरों उम्मीद की आस है. वहीं सुमन सैनी ने भी नियुक्ति के बाद परिषद की सभी गतिविधियों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की. परिषद की कार्यप्रणाली व गतिविधियों के बारे उन्हें पूर्व मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जानकारी उपलब्ध करवाई.

स्टाफ को 6 महीने से नहीं मिला वेतन:हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का प्रदेशभर में करीब 850 कर्मचारियों का स्टाफ है. लेकिन समूचे स्टाफ को करीब 6 महीने से वेतन नहीं मिल सका है. सभी कर्मचारी दिवाली के समय से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं. परिषद के मौजूदा मानद महासचिव के पद पर सुषमा गुप्ता सेवारत हैं, लेकिन वह भी कर्मचारियों का वेतन रिलीज नहीं करवा सकी हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से स्टाफ में उनकी वेतन संबंधी परेशानी का समाधान जल्द होने की उम्मीद जगी है.

परिषद को 6 महीने से नहीं मिली ग्रांट:हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद राज्य सरकार व केंद्र सरकार से ग्रांट के इंतजार में है. लेकिन बीते करीब 6 महीने से परिषद को कोई ग्रांट नहीं मिली है. इससे परिषद की सुगम कार्यप्रणाली काफी प्रभावित हुई है. एक ओर स्टाफ को 6 महीने से वेतन न मिलना और दूसरी ओर कोई ग्रांट भी रिलीज न होने की मुश्किल चुनौती है. लेकिन मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से अब इस परेशानी का हल जल्द निकलने की उम्मीद है.

पूर्व मानद महासचिव ने दिलाई 12 करोड़ ग्रांट:हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व मानद महासचिव रंजीता मेहता परिषद को 12 करोड़ रुपए की धनराशि दिलाने में कामयाब रहीं. लेकिन यह धनराशि करीब 6 माह पूर्व रिलीज की गई थी. इसके बाद से अब तक वर्तमान मानद महासचिव सुषमा गुप्ता के कार्यकाल में परिषद को कोई बड़ी ग्रांट नहीं मिली है. हालांकि सुषमा गुप्ता भी वेतन व ग्रांट रिलीज की परेशानी को दूर करवाने के लिए प्रयासरत हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिए 2 करोड़ रुपये:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य बाल कल्याण परिषद को अपने जन्म दिवस पर 2 करोड़ रुपये दिए थे. परिषद को यह धनराशि पूर्व मानद महासचिव रंजीता मेहता के कार्यकाल में मिल सकी. रंजीता ने परिषद की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में इसके लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की ग्रांट भी हासिल की. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से भी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के लिए 5 करोड़ रूपये की ग्रांट स्वीकार करवाई.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details