हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइकिल चलाते दिखे हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, अंबाला में एक पौधा मां के नाम अभियान शुरु - Haryana CM on Bicycle - HARYANA CM ON BICYCLE

Haryana CM Nayab Singh Saini rode a bicycle in Ambala : हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम के दौरान साइकिल चलाई और एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत की. आपको बता दें कि इस अभियान के तहत प्रदेश में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

Haryana CM Nayab Singh Saini rode a bicycle in Ambala
साइकिल चलाते दिखे हरियाणा CM नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 10:56 PM IST

अंबाला :हरियाणा के अंबाला में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की तौर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शामिल हुए. नायब सिंह सैनी ने इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का संदेश देने के लिए परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के साथ साइकिल भी चलाई. वहीं उन्होंने इस दौरान एक पौधा मां के नाम मुहिम की शरुआत भी की. इस दौरान करीब 500 स्कूली स्टूडेंट्स भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

हरियाणा सीएम ने चलाई साइकिल :अंबाला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में पहले पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी और फिर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने इस दौरान साइकिल भी चलाई.

एक पौधा मां के नाम अभियान शुरू :अंबाला में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पौधारोपण करते हुए एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत भी कर डाली. सीएम ने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग से बचा जा सके और लोगों को शुद्ध हवा का लाभ मिल सके. सीएम ने इस दौरान कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ही प्रकृति के साथ संतुलन बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत हरियाणा में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :आने वाला सप्ताह पांच राशियों के लिए किसी चमत्कार से नहीं है कम, जानिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

ये भी पढ़ें :अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें :नौकरी का झांसा, होटल में रेप, खेलता रहा ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details