अंबाला :हरियाणा के अंबाला में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की तौर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शामिल हुए. नायब सिंह सैनी ने इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का संदेश देने के लिए परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के साथ साइकिल भी चलाई. वहीं उन्होंने इस दौरान एक पौधा मां के नाम मुहिम की शरुआत भी की. इस दौरान करीब 500 स्कूली स्टूडेंट्स भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
हरियाणा सीएम ने चलाई साइकिल :अंबाला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में पहले पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी और फिर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने इस दौरान साइकिल भी चलाई.
एक पौधा मां के नाम अभियान शुरू :अंबाला में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पौधारोपण करते हुए एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत भी कर डाली. सीएम ने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग से बचा जा सके और लोगों को शुद्ध हवा का लाभ मिल सके. सीएम ने इस दौरान कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ही प्रकृति के साथ संतुलन बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत हरियाणा में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.