चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 16 सितंबर नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. ऐसे में हरियाणा सीएम पार्टी से रूठों को मनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा से मुलाकात की है.
रूठों को मनाने में जुटे सैनी :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी होने के बाद से बीजेपी में बगावत का भूचाल आया हुआ है. अब ऐसे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी के बागी नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. इनमें से कई ऐसे नेता है जिन्होंने निर्दलीय नामांकन भी भरा है, उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रूठों को मनाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं.
रामबिलास शर्मा से मिलने पहुंचे :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रामबिलास शर्मा से उनके घर पर जाकर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि राम बिलास शर्मा टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं.
सीएम ने लिया आशीर्वाद :रामबिलास शर्मा से मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ''माननीय पंडित रामबिलास शर्मा जी हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रकाशस्तंभ हैं. उनका अनुकरणीय राजनीतिक आचरण एक मिसाल है और आपसे सदैव हमने राजनीतिक शिक्षा ली है. आज रामबिलास शर्मा जी से आत्मीय मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. आप जैसे समर्पित और अनुशासित नेताओं की तपस्या से ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी और प्रामाणिक राजनीतिक संगठन है.''