हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रूठों को मनाने के लिए खुद मैदान में उतरे हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, रामबिलास शर्मा से लिया आशीर्वाद - Haryana Assembly Elections 2024

Haryana CM Nayab Singh saini meets Rambilas sharma : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 16 सितंबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. ऐसे में हरियाणा सीएम टिकट ना मिलने से रूठे पार्टी नेताओं को मनाने के लिए खुद मैदान में उतर गए हैं. आज उन्होंने टिकट ना मिलने से नाराज़ चल रहे वरिष्ठ पार्टी नेता रामबिलास शर्मा से मुलाकात की है.

Haryana CM Nayab Singh saini meets Rambilas sharma who is angry on not getting ticket Haryana Assembly Elections 2024
रूठों को मनाने के लिए खुद मैदान में उतरे हरियाणा CM नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 10:28 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 16 सितंबर नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. ऐसे में हरियाणा सीएम पार्टी से रूठों को मनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा से मुलाकात की है.

रूठों को मनाने में जुटे सैनी :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी होने के बाद से बीजेपी में बगावत का भूचाल आया हुआ है. अब ऐसे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी के बागी नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. इनमें से कई ऐसे नेता है जिन्होंने निर्दलीय नामांकन भी भरा है, उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रूठों को मनाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं.

रामबिलास शर्मा से मिलने पहुंचे :मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रामबिलास शर्मा से उनके घर पर जाकर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि राम बिलास शर्मा टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं.

सीएम ने लिया आशीर्वाद :रामबिलास शर्मा से मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ''माननीय पंडित रामबिलास शर्मा जी हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रकाशस्तंभ हैं. उनका अनुकरणीय राजनीतिक आचरण एक मिसाल है और आपसे सदैव हमने राजनीतिक शिक्षा ली है. आज रामबिलास शर्मा जी से आत्मीय मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया. आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. आप जैसे समर्पित और अनुशासित नेताओं की तपस्या से ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी और प्रामाणिक राजनीतिक संगठन है.''

बीजेपी को नुकसान का डर :इसके अलावा नारनौल से बागी नेता भारती सैनी के घर भी मुख्यमंत्री पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री के सामने ही उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी कर डाली. वहीं पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कई नेताओं से संपर्क में है ताकि वोटिंग से पहले बागी नेताओं को समझाबुझाकर शांत किया जा सके और पार्टी को चुनाव में खामियाजा ना उठाना पड़े.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा CM बनने की चाहत रखने वाले अनिल विज को धर्मेंद्र प्रधान का क्लियर मैसेज, जानिए साफ-साफ शब्दों में क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा के उचाना में दुष्यंत चौटाला का भारी विरोध, काले झंडे दिखा लगाए मुर्दाबाद के नारे

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पांच जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details