फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. फरीदाबाद में रविवार को बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान सीएम नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया. हालांकि, मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंचा. फोन गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में नजर आए और मोबाइल को कब्जे में लिया.
सीएम सुरक्षा में बड़ी चूक: वहीं, पुलिस प्रवक्ता शपाल सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ये जानबूझकर नहीं किया गया था. मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे. इस दौरान किसी के हाथ से मोबाइल फिसल गया था. सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था और जिसका फोन था, उसे वापस सौंप दिया गया. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई. इतना ही नहीं फरीदाबाद NIT विधानसभा डबुआ इलाका 60 फुट रोड पर एयरफोर्स चौक के पास एक शख्स सीएम सुरक्षा घेरे में घुस गया और काले झंडे लहराने लगा. हालांकि पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया है.
आप नेता ने दिखाया काला झंडा: बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी है, जो पार्षद का चुनाव लड़ रही है. जबकि शख्स आम आदमी पार्टी का जॉइंट सेकेट्री बताया जा रहा है. बहरहाल हैरान कर देने वाली बात ये कि एक ही दिन में सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. बता दें कि इससे पहले भी 19 फरवरी को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी. पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने के कारण उनके काफिले को 15 मिनट तक रुकना पड़ा था. उस दौरान सीएम के साथ पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद थे.