करनाल:हरियाणा के करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडी संधू को बीजेपी में शामिल करवाया. कांग्रेस द्वारा अपनी हार के मंथन के लिए 8 सदस्य कमेटी पर मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चादर से ज्यादा पैर पसार रखे हैं, जिसके चलते उनकी चादर फटी है. वहीं, पाली जलाने को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है. सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनी है और पहला सत्र लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा.
पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह बीजेपी पर सभी का अधिकारी है. अगर कोई अपनी गलती को सुधार कर पार्टी में आना चाहता है तो हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर अगली कार्रवाई अमल में लाएगा. वहीं, पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जुर्माना डबल कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है.
हमने पराली प्रबंधन को लेकर बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है और प्रशासन को भी कहा गया है कि सब्सिडी पर अगर अन्य मशीनरी पराली प्रबंधन को लेकर जरुरी है, तो उसे किया जाए ताकि किसी तरह से भी पराली को जलाने से रोका जाए. जो किसान पराली नहीं जलाएंगे उनको लाभ रूप में इंसेटिंव भी दिया जाएगा.