हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नायब सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले-'कांग्रेसियों के पास सूत है न कपास, लट्ठम-लठ हो रहे', हुड्डा से मांगा जवाब - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda - CM NAIB SAINI ON BHUPINDER HOODA

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda: नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी में भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में आयोजित रैली में कहा कि मैंने भूपेंद्र हुड्डा से 10 सवाल पूछे थे और एक का भी जवाब नहीं मिला. आज दादरी की सरदारी के बीच खड़ा होकर एक और सवाल पूछता हूं, भूपेंद्र हुड्डा बताए कि ये तुषार गोयल कौन है? जिसकी दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान के साथ फोटो है और दीपेंद्र हुड्डा के साथ उसके क्या संबंध है? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda
CM Naib Saini on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 7:50 PM IST

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी पहुंचे कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में रैली की. इस दौरान सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा से दस सवाल पूछे थे और एक का भी जवाब नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि भूपेंद्र हुड्डा बताएं कि ये तुषार कौन है. जिसकी दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान के साथ तस्वीर है. जिसके तार दुबई तक जुड़े हैं. इसके बाद कहा कि मैं बता दूं ईडी ने तुषार को पकड़ा है और उसने 5000 करोड़ की ड्रग सप्लाई कर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे नायब सैनी:सीएम नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा को बताना पड़ेगा कि हमारे युवाओं की जान को दांव पर लगाने वाला 5 हजार करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया शख्स शख्स कौन है और दीपेंद्र हुड्डा के साथ उसके क्या संबंध हैं. सीएम सैनी ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस की सरकार भी नहीं बनी और अभी से पार्टी के नेता हिस्से बांटने लगे. कांग्रेसियों के पास सूत है न कपास और वो लट्ठम-लठ हो रै सै. नायब सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 को एक-एक वोट कमल के निशान पर डाल देना, 8 को कांग्रेस नेता रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती मिलेंगे.

हुड्डा पर सैनी ने कसा तंज: मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि बापू-बेटा प्रदेश में जाकर हिसाब मांग रहे हैं. उनके इस आचरण पर सैनी ने शायरी सुनाते हुए कहा कि, दिल में कसक, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं...जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब लेने के लिए फिरते हैं. नायब सैनी ने जहां सुनील सांगवान को क्षेत्र का वजीर बताया तो वहीं, कहा कि कांग्रेस नेता झांसा देने और झूठ बोलने में माहिर है. उनके बहकावे में नहीं आना है. 5 अक्टूबर को कमल के निशान पर वोट डालकर 8 अक्टूबर को बीजेपी को जीताना है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में उत्तराखंड सीएम का रोड शो, धामी ने तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनने का किया दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - CM Pushkar Singh Dhami in Haryana

ये भी पढ़ें:नूंह में बोले राहुल गांधी, हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई के जिम्मेदार पीएम मोदी, सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में देंगे 2 हजार रुपये - Rahul Gandhi Rally in Nuh

Last Updated : Oct 3, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details