पंचकूला:हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तैयारी की योजना बनाई है. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जिला उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त को चुनाव तैयारी तेज करने के निर्देश दे दिए हैं.
6 जनवरी को जारी होगी अंतिम सूची:आपको बता दें कि हरियाणा में तीन नगर निगम, तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे. मेयर और नगर परिषद पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट होगा. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी और 23 दिसंबर तक दावे किए जाएंगे और आपत्तियां और संशोधन किए जा सकेंगे. इसके अलावा, 27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी होगी.
कभी भी हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा: राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि अंतिम सूची जारी किए जाने के बाद कभी भी नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर में आम चुनाव होंगे. इसके अलावा, सोनीपत और अंबाला नगर निगम के मेयर के उपचुनाव होंगे. क्योंकि वह मेयर विधायक बन चुके हैं और उनके मेयर पद खाली है. जिसके लिए चुनाव कराए जाने हैं. इसके अलावा हिसार, करनाल ,रोहतक, पानीपत और यमुनानगर में वार्ड बंदी का काम बचा हुआ है और इनको लेकर फैसला बाद में होगा.