रोहतक:कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा शनिवार को रोहतक पहुंचे. यहां उन्होंने नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार सूरजमल किलोई के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि "भाजपा का अहंकार अब सातवें आसमान पर चढ़ चुका है."
कांग्रेस का मेयर मजबूत बनेगा: दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा, "प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा है, लेकिन पिछले 10 सालों में विकास की पटरी से उतर गया है. कोई नया विकास का काम नहीं हुआ है. रोहतक को एक मजबूत मेयर की जरूरत है. मजबूर मेयर की नहीं. अगर भाजपा का मेयर बना तो वह मजबूर होगा, जबकि कांग्रेस का मेयर मजबूत बनेगा."
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर अटैक (ETV Bharat) सिर चढ़कर बोल रहा बीजेपी का अहंकार: कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "भाजपा राज में भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर है. खुद भाजपा के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा 300 करोड़ रुपए के अमृत घोटाले का जिक्र कर चुके है. शहर की सफाई व्यवस्था के लिए जो पैसा आया, भाजपा के लोगों ने उस पैसे ही साफ कर दिया. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और भाजपा का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है. निकाय चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचार और अहंकार पर वोट की चोट से लगाम लगाने की जरूरत है. निकाय चुनाव में जीत के साथ अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की नींव रखने का काम किया जाएगा."
बता दें कि हरियाणा में निकाय चुनाव है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:करनाल में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, बोले- इनका अहम सिर चढ़कर बोल रहा, सरेआम कर रहे गुंडागर्दी