करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू का शुभारंभ करेंगे. बताया जा रहा है कि करीब 373 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण का काम होगा. हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी इससे लाभ मिलेगा.
सीएम करेंगे मेडिकल कॉलेज के फेज टू का शुभारंभ: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक एमके गर्ग ने बताया कि कॉलेज के दूसरे चरण के कार्यों में हॉस्टल, एनिमल हाउस, रेजीडेंसी, क्लब हाउस, स्पोर्ट्स फेसिलिटी और कई तरह की सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य होगा. जिसका शुभारंभ आज सीएम करेंगे. इन कार्यों पर 373 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिनमें कई टेंडर लग चुके हैं और कुछ आने वाले दिनों में लगेंगे.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर एमके गर्ग ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज मरीजों के इलाज, चिकित्सा शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और दूसरे फेज का निर्माण होने से इन सभी आयामों में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि अभी कॉलेज में करनाल, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र जिलों के इलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मरीज इलाज के लिए आते हैं.