चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि क्या 16 अगस्त को हुए तबादलों में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है? उन्होंने एचएसएचसी और एचपीएससी की हो रही भर्तियों को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. पंकज अग्रवाल ने कहा कि 16 अगस्त को हुई भर्तियों को लेकर कांग्रेस के साथ ही तीन शिकायतें आचार संहिता के उल्लंघन की आई थीं. जिसका जवाब भेज दिया गया है.
नियम के मुताबिक हुए तबादले: उन्होंने कहा कि ये निर्वाचन आयोग की परमिशन से हुआ है. ये सभी तबादले नियमों के मुताबिक ही हुए हैं. वहीं 17 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक के फैसलों के संबंध में सीएम ने कहा था कि वो फैसलों की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजेंगे. इस संबंध में सरकार की तरफ से निर्वाचन आयोग के पास कुछ जानकारी आई है? इस पर पंकज अग्रवाल ने कहा कि उनके पास कोई जानकारी नहीं आई है.
निर्वाचन अधिकारी ने बताए नियम: एचएसएचसी और एचपीएससी की भर्तियों को लेकर चल रहे कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी उनके पास शिकायत आई है. उस बारे में हमने दोनों संस्थाओं का जवाब लेकर निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश हैं. जो इस बारे में उनको रोकता नहीं है. गाइडलाइन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रेगुलर रिक्रूटमेंट, अपॉइंटमेंट, प्रमोशन इन संस्थाओं द्वारा जारी रह सकती हैं. हालांकि नॉन statutory बॉडी को भर्तियों के लिए परमिशन लेनी पड़ती है.
हरियाणा चुनाव का शेड्यूल: उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 5 सितंबर, 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी, नामांकन पत्र 12 सितंबर, 2024 तक भरे जा सकते हैं, 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. प्रदेश में मतदान 1 अक्टूबर, 2024 को होगा और मतगणना 4 अक्टूबर, 2024 को होगी. उन्होंने बताया कि 27 अगस्त, 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. अगर पहली जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वो संबंधित बीएलओ से सम्पर्क करें और निर्धारित फार्म भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं.