चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते वक्त रोड शो और चुनावी रैलियां के दौरान उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों को जन-साधारण की सुविधा के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालना करना होगा.
काफिले में नहीं चल सकेंगे 10 से अधिक वाहन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल यातायात नियमों के अनुसार ही करना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से अधिक वाहनों के काफिले को चलने की अनुमति नहीं होगी. वहीं बड़े वाहनों के काफिले में यदि कोई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री या अन्य विशेष व्यक्ति शामिल होंगे, तो काफिलों को 10 वाहनों में तोड़ा जाएगा और दूसरे काफिले में कम से कम 100 मीटर का फासला होगा.
बाइक पर डेढ़ फीट के झंडे की अनुमति: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक बाइक पर एक से डेढ़ फीट के झंडे को साथ लेकर चलने की अनुमति होगी. रोड शो के समय जनसाधारण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधी सड़क पर आवाजाही की अनुमति होगी. इसके अलावा रोड शो में पशुओं और बच्चों को स्कूल वर्दी में शामिल करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा. रोड़ शो के दौरान पटाखे फोड़ने व हथियार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा.
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध: अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी हर प्रकार के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखते हुए आयोग को रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचित करेंगे.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को बनाए चुनाव आइकन: अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है. लेकिन फिर भी आयोग ने गैर-राजनीतिक विभूतियों को चुनाव आइकन बनाया है. संयोग से राष्ट्रीय आइकन फिल्म अभिनेता राजकुमार राव मूल रूप से हरियाणा से हैं. ओलंपियन सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा भी हरियाणा से हैं और फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का संबंध भी हरियाणा से है.