चरखी दादरी:हरियाणा के दादरी और भिवानी, महेंद्रगढ़ में सक्रिय भैंस चोर गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कस्बा बौंद कलां के समीप शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर 5 लोगों को काबू कर लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनसे एक पिस्टल बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है.
भैंस चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा: दादरी डीसएपी दिनेश यादव ने बताया कि पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गों को मुठभेड़ के दौरान काबू करने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था. जिला पुलिस ने गिरोह की लोकेशन का पता लगाने के लिए मुखबरी नेटवर्क को एक्टिव किया. जबकि साइबर सेल की मदद भी ली. डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है. इस आधार पर सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एवीटी की दो व बौंद कलां पुलिस थाना की 5 टीमें गठित कर रोहतक रोड स्थित बौंद कलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: वहीं, कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया. इसके बाद पुलिस टीमों ने गाड़ी का पीछा किया तो पिकअप सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली अगले शीशे में लगने के बाद भी किसी जवान को नहीं लगी. पिकअप सवार चोर गिरोह ने अपना वाहन भिवानी की तरफ मोड़ लिया. वहीं, दादरी पुलिस ने भिवानी जिले की खरक चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देकर नाकाबंदी कराई.