हिसार:हरियाणा सरकार विकास के साथ-साथ क्वालिटी पर भी फोकस किए हुए हैं. विकास कार्यों से संबंधित काम की क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए, जिसकी किसी प्रकार की शिकायत न आए. यह सब सुनिश्चित करना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है. यह बात हरियाणा के लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला के नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही है.
हिसार को सौगात:दोनों विभागों की बैठक कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अलग-अलग ली. उन्होंने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कोई ठेकेदार या एजेंसी की तरफ से अगर काम में कोताही बरतते हुए पाया जाता है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मंत्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की सौगात दी है. करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से बने रेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस रूम, 5 बड़े रूम के साथ-साथ एक सीएम सूट और 2 वीआईपी रूम के इंतजाम है. इनके अलावा, डाइनिंग रूम और किचन भी बनाया गया है.
फोरलेन पर विचार:इस दौरान बरवाला के विकास कार्यो का रिव्यू करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इस बीच अधिकारियों को बरवाला-हांसी रोड़ तथा बरवाला बनभौरी रोड को फोरलेन करने के लिए कदम उठाने की बात कहीं. बरवाला-हांसी रोड एनएचएआई के अंतर्गत है. ऐसे में उनसे संपर्क साधने के निर्देश मंत्री ने दिए है. मंत्री ने तर्क दिया कि ऐसा हो जाने पर बरवाला से दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा. वहीं, इस दौरान बरवाला-अग्रोहा रोड पर बने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर अब तक हुई कार्रवाई पर भी चर्चा हुई.