हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के फिलीस्तीन वाले बैग पर अनिल विज का बड़ा बयान, रणदीप सुरजेवाला पर कसा तंज - ANIL VIJ ON PRIYANKA GANDHI

Anil Vij On Priyanka Gandhi: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Anil Vij On Priyanka Gandhi
Anil Vij On Priyanka Gandhi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2024, 1:41 PM IST

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रियंका गांधी की तुलना मॉडल से की है. इसके अलावा उन्होंने रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा. अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी आकर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

प्रियंका गांधी पर अनिल विज का बयान: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान दिया. उसने सवाल पूछा गया था कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलीस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची थी. बैग पर लिखा था कि फिलिस्तीन आजाद होगा. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोई नई बात नहीं है. अक्सर जो मॉडलिंग करते हैं. उनके हाथ में कुछ ना कुछ पकड़ा दिया जाता है.

प्रियंका गांधी के फिलीस्तीन वाले बैग पर अनिल विज का बड़ा बयान (Etv Bharat)

रणदीप सुरजेवाला पर निशाना: रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पिछले 10 साल में हमने देखा कि एक व्यक्ति की पूजा और अंधभक्ति से किस प्रकार संस्थाएं मरती रही. इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार के गुलाम बने हुए हैं. पीएम मोदी ने काम कर के दिखाया है और काम की पूजा होना चाहिए. विज ने कहा कि सुरजेवाला अंधभक्त होकर एक परिवार की गुलामी आकर रहे हैं.

कांग्रेस में कलह के सवाल पर दी प्रतिक्रिया: हरियाणा कांग्रेस में कलह पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के इस्तीफे की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के कई कारण रहे हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का ये खेल चलता रहता है. ये छोटी मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है.

वन नेशन वन इलेक्शन पर जानें क्या कहा: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है. बार-बार कोड ऑफ कंडक्ट लगने की वजह से कामों की रफ्तार रुक जाती है. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत नहीं है. इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अब ये प्रॉपर्टी हाउस की है. पास हाउस ने करना है. कोई इंडिविजुअल इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बोले रणबीर गंगवा, कहा- 'किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों से किसानों को रहना चाहिए सावधान' - RANBIR GANGWA ON FARMERS MOVEMENT

ये भी पढ़ें- आफताब अहमद ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, जानें वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या कहा - AFTAB AHMED ON FARMERS PROTEST

ABOUT THE AUTHOR

...view details