अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज इन दिनों लगातार कांग्रेस और आप नेताओं पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अंबाला में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेसी राज की आदत छुड़वा देंगेःइस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के शिक्षा को लेकर दिए बयान पर चुटकी ली. वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कुमारी शैलजा के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने कांग्रेसिया राज सीखा हुआ है. काफी लोगों की आदत छुड़वा दी है और बाकियों को भी छुड़वा देंगे.
रोज सुबह आरोपों की पोटली खोलते हैं केजरीवालःदिल्ली में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप लगाए कि भाजपा ने उन पर हमला करवाया है, जिसका जवाब देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल जी रोज सुबह उठ कर आरोपों की पोटली खोलते हैं. लगता है केजरीवाल ने चुनाव तक की स्क्रिप्ट तैयार करवा ली है और उसमें चुनाव के बाद हार कर रोने का भी सीन है. विज बोले कि उनका 40 साल का राजनीतिक एक्सपीरियंस ये कहता है कि चुनाव में वहीं आरोप लगाता है जो हारने वाला होता है.
देश के विरुद्ध वाले लोगों के साथ हैं राहुल गांधीः राहुल गांधी पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो देश नहीं बल्कि देश के विरुद्ध लोगों के साथ हैं. कोर्ट में कोई क्या याचिका दायर करे. इस पर वे कुछ कुछ नहीं बोल सकते हैं. लेकिन इनकी हरकतें ऐसी है. देश के खिलाफ देश के बाहर जाकर बोलते हैं. चाइना की पार्टी के साथ भी इनके ताल मेल उजागर होते रहते हैं. ये देश के नहीं बल्कि देश के विरुद्ध लोगों के साथ हैं.