हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"केजरीवाल ने चुनाव तक की स्क्रिप्ट तैयार करवा ली है, उसमें हारकर रोने का भी सीन है" अनिल विज का तंज - ANIL VIJ REACTION ON OPPOSITION

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. उन्हें भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल की चुटकी ली.

Cabinet Minister Anil Vij
कैबिनेट मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर तंज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST

अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज इन दिनों लगातार कांग्रेस और आप नेताओं पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अंबाला में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेसी राज की आदत छुड़वा देंगेःइस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के शिक्षा को लेकर दिए बयान पर चुटकी ली. वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कुमारी शैलजा के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने कांग्रेसिया राज सीखा हुआ है. काफी लोगों की आदत छुड़वा दी है और बाकियों को भी छुड़वा देंगे.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

रोज सुबह आरोपों की पोटली खोलते हैं केजरीवालःदिल्ली में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप लगाए कि भाजपा ने उन पर हमला करवाया है, जिसका जवाब देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल जी रोज सुबह उठ कर आरोपों की पोटली खोलते हैं. लगता है केजरीवाल ने चुनाव तक की स्क्रिप्ट तैयार करवा ली है और उसमें चुनाव के बाद हार कर रोने का भी सीन है. विज बोले कि उनका 40 साल का राजनीतिक एक्सपीरियंस ये कहता है कि चुनाव में वहीं आरोप लगाता है जो हारने वाला होता है.

देश के विरुद्ध वाले लोगों के साथ हैं राहुल गांधीः राहुल गांधी पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो देश नहीं बल्कि देश के विरुद्ध लोगों के साथ हैं. कोर्ट में कोई क्या याचिका दायर करे. इस पर वे कुछ कुछ नहीं बोल सकते हैं. लेकिन इनकी हरकतें ऐसी है. देश के खिलाफ देश के बाहर जाकर बोलते हैं. चाइना की पार्टी के साथ भी इनके ताल मेल उजागर होते रहते हैं. ये देश के नहीं बल्कि देश के विरुद्ध लोगों के साथ हैं.

जनता को सच्चाई बताएं ममता बनर्जीःपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार उन्हें फंड नहीं दे रही और वे भीख नहीं मांगेगी. इस पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार सारे देश में अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए फंड देती है. आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं पश्चिम बंगाल में लागू न करे तो उन्हें जनता को सच्चाई बतानी चाहिए.

हरियाणा में अच्छे स्कूल बनाए जा रहे हैंःहुड्डा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद कर दिया है. बिना टीचर्स के स्कूल चल रहे हैं. इस पर चुटकी लेते हुए विज ने कहा कि हुड्डा साहब क्या पढ़ा रहे हैं. वे 10 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने क्या किया, आज शिक्षा के स्तर को सुधार जा रहा है, अच्छे स्कूल बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

कुरुक्षेत्र में खुलेगा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, हर जिले में होगा आयुष केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का ऐलान - AARTI RAO IN PANCHKULA

ABOUT THE AUTHOR

...view details