चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली हरियाणा कैबिनेट की बैठक की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. पहले हरियाणा कैबिनेट की बैठक 6 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन दोबारा जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अब 5 मार्च को आयोजित की जाएगी.
कैबिनेट बैठक का शेड्यूल चेंज :लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख आने ही वाली है, ऐसे में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होने वाली है. पहले कैबिनेट की बैठक को 6 मार्च को बुलाया गया था लेकिन अचानक से फिर से शेड्यूल चेंज करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से कैबिनेट बैठक के बारे में जो संशोधित ऑर्डर जारी किया गया है, उसके मुताबिक ये बैठक अब 6 मार्च की बजाय 5 मार्च को दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.हरियाणा सीएमओ(CMO) ऑफिस से कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि "हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक अब 6 मार्च की बजाए 5 मार्च को हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी."