ETV Bharat / state

अब तक अमेरिका ने हरियाणा के 110 लोगों को किया डिपोर्ट, तीसरे जत्थे में 44 युवा प्रदेश लौटे, डंकी रूट से गए थे ज्यादातर - AMERICA DEPORTED ILLEGAL INDIAN

America Deported Illegal Indian: रविवार को अमेरिका से तीसरा जत्था भारत पहुंचा. अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान की लैंडिंग हुई. जिसमें 112 लोग सवार थे.

America Deported Illegal Indian
America Deported Illegal Indian (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 7:44 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 8:32 AM IST

चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध रूप से गए भारतीयों के डिपोर्ट का सिलसिला जारी है. रविवार को अमेरिकी विमान 112 लोगों का तीसरा जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट उतरा. अभी तक कुल 332 भारतीयों को अमेरिका से निकाला जा चुका है. इनमें से 110 हरियाणा के रहने वाले हैं. ये वो लोग हैं जो अमेरिका में अवैध रूप से गए थे. नई पॉलिसी के तहत अमेरिका इन्हें अब डिपोर्ट कर रहा है.

रविवार को तीसरा जत्था पहुंचा भारत: अमेरिका से रविवार को अवैध भारतीयों का तीसरा जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा. भारत पहुंचे 112 लोगों में 44 हरियाणा से हैं. इसके अलावा 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लोगों को उनके राज्य भेजा जा रहा है.

दूसरे जत्थे में 116 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: शनिवार यानी 15 फरवरी 2025 को अमेरिका ने वहां अवैध रूप से रह रहे दूसरे जत्थे को भारत में डिपोर्ट किया था. शनिवार देर रात अमेरिकी विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. अवैध प्रवासियों के दूसरे बैच में सबसे ज्यादा लोग पंजाब से 65 थे. इसके अलावा 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, दो-दो उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे.

पहले जत्थे में 104 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: 5 फरवरी 2025 को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट किया था. इनमें हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30 युवक सवार थे. इनमें से ज्यादातर युवक डंकी रूट के जरिए अमेरिका में गए थे.

अमेरिका से क्यों वापस भेजे जा रहे भारतीय? अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को ट्रंप प्रशासन ने देश से बाहर करने का फैसला किया है. डिपोर्ट किए गए लोगों में वो शामिल हैं. जो अवैध रूप से उनके देश में प्रवेश करते हैं या वीजा की अवधि से अधिक समय तक देश में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- आंखों में आंसू, चेहरे पर गम, किसी ने जमीन बेची, किसी ने घर गिरवी रखा, सुनें अमेरिका से आए युवकों के परिजनों की दर्द भरी दास्तां - KARNAL YOUTH DEPORTED FROM AMERICA

ये भी पढ़ें- किसी ने 35 तो किसी ने 55 लाख दिए, 6 महीने पनामा के जंगलों में गुजारे, अब अमेरिका से हुए डिपोर्ट - DEPORTED YOUTH FROM AMERICA

ये भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट होकर सीधा जेल पहुंचा युवक, पिहोवा में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बाद भागा था विदेश - ILLEGAL IMMIFRANT ARRESTED

चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध रूप से गए भारतीयों के डिपोर्ट का सिलसिला जारी है. रविवार को अमेरिकी विमान 112 लोगों का तीसरा जत्था लेकर अमृतसर एयरपोर्ट उतरा. अभी तक कुल 332 भारतीयों को अमेरिका से निकाला जा चुका है. इनमें से 110 हरियाणा के रहने वाले हैं. ये वो लोग हैं जो अमेरिका में अवैध रूप से गए थे. नई पॉलिसी के तहत अमेरिका इन्हें अब डिपोर्ट कर रहा है.

रविवार को तीसरा जत्था पहुंचा भारत: अमेरिका से रविवार को अवैध भारतीयों का तीसरा जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा. भारत पहुंचे 112 लोगों में 44 हरियाणा से हैं. इसके अलावा 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लोगों को उनके राज्य भेजा जा रहा है.

दूसरे जत्थे में 116 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: शनिवार यानी 15 फरवरी 2025 को अमेरिका ने वहां अवैध रूप से रह रहे दूसरे जत्थे को भारत में डिपोर्ट किया था. शनिवार देर रात अमेरिकी विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. अवैध प्रवासियों के दूसरे बैच में सबसे ज्यादा लोग पंजाब से 65 थे. इसके अलावा 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, दो-दो उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से थे.

पहले जत्थे में 104 भारतीय को किया गया था डिपोर्ट: 5 फरवरी 2025 को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट किया था. इनमें हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30 युवक सवार थे. इनमें से ज्यादातर युवक डंकी रूट के जरिए अमेरिका में गए थे.

अमेरिका से क्यों वापस भेजे जा रहे भारतीय? अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को ट्रंप प्रशासन ने देश से बाहर करने का फैसला किया है. डिपोर्ट किए गए लोगों में वो शामिल हैं. जो अवैध रूप से उनके देश में प्रवेश करते हैं या वीजा की अवधि से अधिक समय तक देश में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- आंखों में आंसू, चेहरे पर गम, किसी ने जमीन बेची, किसी ने घर गिरवी रखा, सुनें अमेरिका से आए युवकों के परिजनों की दर्द भरी दास्तां - KARNAL YOUTH DEPORTED FROM AMERICA

ये भी पढ़ें- किसी ने 35 तो किसी ने 55 लाख दिए, 6 महीने पनामा के जंगलों में गुजारे, अब अमेरिका से हुए डिपोर्ट - DEPORTED YOUTH FROM AMERICA

ये भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट होकर सीधा जेल पहुंचा युवक, पिहोवा में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बाद भागा था विदेश - ILLEGAL IMMIFRANT ARRESTED

Last Updated : Feb 17, 2025, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.