चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए. कर्मचारियों और आम जनता के हित में सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं. हरियाणा सरकार ने 20 साल से काबिज लोगों को राहत देते हुए मालिकाना हक देने का फैसला किया है. इसके लिए बाजार मूल्य के भाव जितना पैसा सरकारी खजाने में जमा करवाना होगा.
युवाओं को 20 हजार रुपये मासिक देगी सरकार: कैबिनेट की बैठक में हरियाणा सरकार ने IT सक्षम युवाओं को 6 महीने 20 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक देने का फैसला किया है. सातवें महीने से ₹25,000 मासिक इंडेंटिंग संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे. यदि किसी आईटी सक्षम युवा को तैनात नहीं किया जा सकेगा, तो उस स्थिति में सरकार उसे ₹10,000 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देगी.
जींद के गांव बडनपुर और सुंदरपुरा नरवाना तहसील में होंगे शामिल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जिला जींद के गांव बडनपुर और सुन्दरपुरा को तहसील उचाना से निकालकर तहसील नरवाना में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. अब इन गांवों की तहसील व उपमंडल मुख्यालय नरवाना होगा.
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना को मंजूरी:समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना को मंजूरी दी गई . इस नीति के तहत राज्य के उन सभी गरीब परिवारों को आवास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनके पास या तो शहरी क्षेत्रों में अपना घर नहीं है या वे वर्तमान समय में कच्चे घरों में रहते हैं. शुरुआत में इस योजना के तहत 1 लाख आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है.