हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: नायब सैनी ने हरियाणा में 10 सीटें जीतने का किया दावा, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप - गांव चलो अभियान

Haryana BJP Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने आगामी रणनीति तैयार करने के लिए गुरुग्राम में विभिन्न मोर्चे के साथ बैठक की. इस दौरान नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Haryana BJP Mission 2024
हरियाणा बीजेपी मिशन 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 9:04 AM IST

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी

गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी धुआंधार बैठकें कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार, 8 फरवरी को गुरुवार को गुरुग्राम के पार्टी कार्यालय गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पार्टी के सभी मोर्चों समेत आईटी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न मोर्चों की भूमिका तय करने को लेकर चर्चा हुई.

आगामी रणनीति पर चर्चा: इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मोर्चों की भूमिका क्या होगी, इस पर भी रूपरेखा तैयार की गई. एक के बाद एक हुई 6 बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को 'गांव चलो अभियान' के तहत बूथ को और अधिक मजबूत करने का भी टास्क दिया और चुनाव में सभी मोर्चों और विभागों की भूमिका पर मार्गदर्शन किया.

हरियाणा बीजेपी मिशन 2024: चुनावी साल में गुरुग्राम में आयोजित इन बैठकों में सभी मोर्चों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवं समेत पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई चुनावी अभियान कार्यक्रम चल रहे हैं, इनमें 'गांव चलो अभियान' है, 'बूथ कैसे और अधिक मजबूत हो' इस पर बैठक में मंथन किया गया.

कांग्रेस पर बरसे नायब सिंह सैनी: वहीं, हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब की वोट तो ली, लेकिन गरीबों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आज की स्थिति एक कंकाल की तरह है. सिर्फ स्ट्रक्चर खड़ा है, पार्टी अंदर से खोखली हो चुकी है.

किसान आंदोलन पर क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष?: इसके साथ ही किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस ने किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार-मनोहर लाल सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, जिससे किसान समृद्ध हो रहे हैं. हरियाणा में 14 फसलें एमएसपी पर सरकार खरीद रही है.

हरियाणा में 10 सीटें जीतने का दावा: वहीं, नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है कि 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगी और विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ मनोहर लाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति,आगे भी होगी बैठक, दिल्ली कूच अभी टला नहीं

ये भी पढ़ें:लोकसभा के 'रण' में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, 362 नेताओं ने ठोकी दावेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details