हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP के 100 नेता करेंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार, सीएम नायब सैनी स्टार कैंपेनर, बड़ौली का दावा- पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

हरियाणा भाजपा की सीएम आवास में दिल्ली चुनाव को लेकर आगामी रणनीतियों पर बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी ने दिल्ली में जीत का दावा किया.

State President Mohan Lal Baroli
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 22 hours ago

चंडीगढ़:चंडीगढ़ सीएम निवास में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी ने आगामी एक साल के कार्यक्रमों पर मंथन किया. साथ ही आगे की रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा के लगभग 100 नेताओं की ड्यूटी लगेगी.

दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे हरियाणा BJP के नेता: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की मौजूदगी में दिल्ली चुनाव में किन-किन भाजपा नेताओं की ड्यूटी लगाई जानी है? बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया.

हरियाणा भाजपा में आगामी रणनीतियों पर मंथन (ETV Bharat)

दिल्ली में भी बंटेगी जलेबी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, "दिल्ली में भाजपा की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनेगी. 8 फरवरी को जब चुनाव का परिणाम आएगा, तब हरियाणा की तरह ही दिल्ली में भी जलेबी बंटेगी. आम आदमी पार्टी दुनिया की सबसे भ्रष्ट और झूठ बोलने वाली पार्टी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया, इसलिए अब जनता का भी मन भाजपा की सरकार बनाने का बन चुका है. हरियाणा में कांग्रेस के अंदर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला चल रहा है. जमीनी स्तर पर कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है."

"भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सीएम आवास पर भाजपा के जिला अध्यक्षों और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और योजना को लेकर चर्चा हुई. अब तक हरियाणा में 43 लाख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से 42 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन हमने उसे बढ़ाकर 50 लाख किया. जल्द ही हम 50 लाख के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चार-पांच दिन में प्रदेश के 20 हजार 629 बूथों पर संगठन का काम पूरा हो जाएगा." -मोहन लाल बडौली, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

टीम में महिलाएं भी होगी शामिल:आगे बड़ौली ने बताया, "सभी मंडलों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. हर बूथ पर 12 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलए 2, सचिव, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, वट्सअप ग्रुप प्रमुख बनेंगे. टीम में 3 महिलाएं भी शामिल होंगी. बूथ और मंडल के चुनाव सरल पोर्टल पर अपडेट होने के बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. संगठन पर्व के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया है. मुख्यमंत्री ने भी सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों को बधाई दी है."

"पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. हम अटली जी का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, इसलिए पूरे साल सुशासन के नाम से प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे. संविधान को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए साल भर संविधान गौरव अभियान चलेगा. संविधान गौरव के नाम से चलने वाले कार्यक्रम सरकारी और संगठन के स्तर पर चलेंगे. इन कार्यक्रमों की जानकारी भी जिला अध्यक्षों को दे दी गई है." -मोहन लाल बडौली, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीतेगी: बडौली ने आगे कहा, "हरियाणा की जनता ने भाजपा को तीसरी बार आशीर्वाद दिया. प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. जनता के आशीर्वाद से नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. कांग्रेस आपसी झगड़ों में लगे हुए हैं. धरातल पर कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है. भाजपा योजनाएं बनाकर गरीब लोगों की मदद कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गरीब और कमजोर तबके के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं."

दिल्ली चुनाव में नेताओं की ड्यूटी:दिल्ली चुनाव पर बड़ौली ने बताया, "भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव में जिम्मेदारियां दी गई है. हरियाणा के 22 नेताओं को दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारियां मिली है. दो-तीन दिनों में लगभग 100 नेताओं के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां दिल्ली चुनाव में लगेगी."

ये भी पढ़ें:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details