हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मुख्यमंत्री ने बांधा जीत की मन्नत का धागा, कुरुक्षेत्र तीर्थ की परिक्रमा से चुनाव प्रचार किया शुरू - Haryana BJP election campaign

Haryana BJP election campaign: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जीत की मन्नत का धागा बांधा है. उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता स्थल तीर्थ से पूजा अर्चना के साथ की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Haryana BJP election campaign
Haryana BJP election campaign (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 5:12 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा अपने विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार और साथ ही हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता स्थल तीर्थ से पूजा अर्चना के साथ की गई है. यहां पर उनके साथ राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी मौजूद रहे. जहां पर उन्होंने तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के लिए पूजा अर्चना की है और मन्नत का धागा भी बांधा है. उसके उपरांत उन्होंने तीर्थ स्थल की परिक्रमा भी की है.

'कोई नहीं छोड़ रहा पार्टी': मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हमारे द्वारा पूरा विचार विमर्श करके पहली लिस्ट को जारी किया गया है. दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी कर दी जाएगी. लिस्ट जारी होने पर नेताओ के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी नहीं छोड़ रहा है. करण देव कंबोज के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के बड़े नेता है. वो नहीं जाएंगे कहीं. कमल का फूल एक है और उम्मीदवार कई है. ऐसे में टिकट एक को मिलेगी. जो नाराज होंगे उनको मनाया जाएगा.

कांग्रेस पर कसा तंज: वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस हर वर्ग का शोषण करने वाली पार्टी है. क्या पता कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं का भी शोषण करते हो. उन्होंने कांग्रेस के डीएनए को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि दोनों ही दल भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं. ऐसे में आप खुद सोच सकते हैं कि जब दो भ्रष्टाचारी मिलकर गठबंधन करेंगे तो वो प्रदेश का भला कैसे कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया के सभी भाजपा की उम्मीदवार भारी मतों से जीत कर प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:देश की चौथी अमीर महिला ने किया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोली- ये मेरा आखिरी चुनाव, जनता की सेवा करना चाहती हूं - Haryana Election 2024

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की मां को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट, तीसरी बार कमल गुप्ता को मैदान में उतारा - haryana assembly election

Last Updated : Sep 5, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details