कुरुक्षेत्र:हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा अपने विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार और साथ ही हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता स्थल तीर्थ से पूजा अर्चना के साथ की गई है. यहां पर उनके साथ राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी मौजूद रहे. जहां पर उन्होंने तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के लिए पूजा अर्चना की है और मन्नत का धागा भी बांधा है. उसके उपरांत उन्होंने तीर्थ स्थल की परिक्रमा भी की है.
'कोई नहीं छोड़ रहा पार्टी': मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हमारे द्वारा पूरा विचार विमर्श करके पहली लिस्ट को जारी किया गया है. दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी कर दी जाएगी. लिस्ट जारी होने पर नेताओ के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी नहीं छोड़ रहा है. करण देव कंबोज के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के बड़े नेता है. वो नहीं जाएंगे कहीं. कमल का फूल एक है और उम्मीदवार कई है. ऐसे में टिकट एक को मिलेगी. जो नाराज होंगे उनको मनाया जाएगा.